चाहे अभिनेत्रियां बड़े पर्दे की हो या फिर छोटे पर्दे की, उन्हें अपनी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाए रखना होता है, क्योंकि इसी चेहरे की मदद से उन्हें काम मिलता है। लेकिन कभी कभी आप भी इस सोच में डूब जाते होंगे कि इतना व्यस्त शिड्यूल रहने के बावजूद यह एकट्रस सुंदर त्वचा कैसे पाती हैं…. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हर घर में राज करने वाली छोटे पर्दे की बहुओं की खूबसूरत त्वचा के बारे में, दरअसल छोटे पर्दे की यह बहुओं हमारी और आपकी तरह की घरेलू उपचारों की मदद से अपनी त्वचा की देखभाल करती हैं। जी हां अगर आपको यकीन ना आ रहा हो, तो आप खुद इस आर्टिकल के माध्यम से जान लीजिए।
हिना खान
स्टार प्लस के मशहूर सिरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की पसंदीदा बहू अक्षरा यानि कि हिना खान रात को सोने से पहले अपनी त्वचा में बादाम का तेल लगाकर त्वचा को मॉश्चराइज करती हैं। इतना ही नहीं, अक्षरा को घरेलू उपचारों से अपनी त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद पसंद है। हिना स्ट्रॉबेरी, दही और शहद की कुछ बूंदें मिक्स कर अपने चेहरे पर बीस मिनट के लिए लगाती है, इसे वो चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करती हैं। इसके बाद इसे धो लेती हैं। ऐसा करने से उनके चेहरे पर जो निखार आता है, वह आपको जरुर दिखता होगा।
Image Source: dmcdn
दिव्यांका त्रिपाठी
सिरियल ये हैं मोहब्बतें की इश्तिा भल्ला को भला कौन नहीं जानता, उनकी खूबसूरत त्वचा के दीवाने कई लोग हैं। हम आपको बता दें कि दिव्यांका अपने चेहरे की डेड स्किन को निकालने के लिए नमक और कैस्टर ऑयल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेती हैं और फिर अपने शरीर में इसे लगाती हैं। इसके अलावा सन बर्न से बचने के लिए दिव्यंका चेहरे पर पिसी हुई चीनी को हल्के हाथों से लगाती हैं। इसे कुछ देर रखने के बाद पानी से चेहरा साफ कर लेती हैं।
Image Source: smartican
अदा खान
मशहूर टीवी शो नागिन में एक इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली अदा खान ने बताया कि वो अपने चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए ऐलोवेरा जैल और गुलाबजल की मदद लेती हैं, ऐसा करने से चेहरे में होने वाले दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं और चेहरा निखरा हुआ सा लगता है।
Image Source: twimg
हेली शाह
स्वरागनी की हेली शाह की क्यूट स्वरा की खूबसूरती का राज भी कुछ होममेड पैक्स ही हैं। मसूर दाल को गुलाबजल के साथ मिलाकर स्वरा अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर, चेहरा धो लेती हैं। ऐसा करने से चेहरे में बेहतर रंग आता है।
Image Source: imagetown
क्रिस्टल डिसूजा
सिरियल एक हजारों में मेरी बहना है सिरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली क्रिस्टल डिसूजा अपने बालों को रूखेपन से बचाने के लिए बालों में सीरम्स लगाती हैं। इसके अलावा बालों को चमकदार बनाने के लिए क्रिस्टल नारियल तेल और बादाम के तेल का मिश्रण बालों में लगाती हैं और एक घंटे बाद बालों में शैम्पू कर लेती हैं।