आजकल महिलाओं में स्टाइलिश बेल्ट्स पहनने का काफी फैशन है। बेल्ट्स को आप कई तरह से अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के बेल्ट ऑप्शन मौजूद है, आप अपने लिए जैसी चाहें वैसी बेल्ट चुन सकती हैं। यहां हम आपको अपनी ड्रेस के साथ बेल्ट कैरी करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी ।
Image Source: https://i01.i.aliimg.com/
स्मार्ट बेल्ट पहनें एक स्मार्ट ड्रेस के साथ
आप एक स्टाइलिश ड्रेस के साथ एक एलिगेंट बेल्ट पहन सकती हैं। आप चाहे तो अपनी हर ड्रेस के साथ ऐसा कर सकती हैं। आपके किसी भी सही फिटेड ड्रेस पर यह सिंपल सी एक्सेसरी काफी फैशनेबल लगेगी। कुछ लोगों पर पतली और कुछ पर चौड़ी बेल्ट्स अच्छी लगती है। आप पर जो स्टाइल अच्छा लगे, वही चुनें।
Image Source: https://g02.a.alicdn.com/
स्टाइलिश लुक के लिए स्वेटर पर पहनें बेल्ट
आजकल स्वेटर पर बेल्ट पहनने का फैशन है। अगर आपके पास एक लूज़ स्वेटर या कार्डिगन है, तो इसके ऊपर आप बेल्ट लगा सकती हैं। यह आपके लूज़ फिटेड स्वेटर को तो सपोर्ट देगा ही, साथ में आप इस लुक में काफी खूबसूरत भी दिखेंगी। यह स्टाइल आजकल काफी चलन में है, आप भी इसे अपनाकर एक अलग और इंप्रेसिव लुक पा सकती हैं।
Image Source: https://img.allw.mn/
लॉन्ग शर्ट पर ऐसे लें बेल्ट
लॉन्ग शर्ट्स जो दिखने में ज्यादा फॉर्मल ना हो, उसके साथ आप इन सेक्सी बेल्ट्स को जरूर ट्राई करें। लॉन्ग शर्ट को जीन्स से बाहर रखें। बेल्ट को शर्ट के बाहर से पहनें। इस लुक में आप काफी कूल नज़र आएंगी।
Image Source: https://g02.a.alicdn.com/
अपने स्कार्फ को बेल्ट की तरह पहनें
इस स्टाइलिश लुक के लिए आपको बेल्ट की जरूरत नहीं है, आप चाहें तो खुद को और स्टाइलिश दिखाने के लिए बेल्ट की जगह स्कार्फ का उपयोग भी कर सकती हैं। स्कार्फ कलरफुल और कंफर्टेबल होते हैं। आप चाहे तो कई नए तरीकों से इसका प्रयोग कर सकती हैं।
Image Source: https://i01.i.aliimg.com/
नॉटेड बेल्ट से पाएं ट्रेंडी लुक
अगर आप बेल्ट को स्टाइलिश तरीके से लेना चाहती हैं तो नॉटेड बेल्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस तरह की बेल्ट्स आजकल काफी फैशन में है। नॉटेड बेल्ट खरीदते वक्त इसे अपने असल साइज़ से एक साइज़ बड़ा लें, क्योंकि इससे आपको बेल्ट बांधने के लिए काफी स्पेस मिल जाएगा।
Image Source: https://www.glozine.com/
डबल-अप स्टाइल से बेल्ट पहनें
आजकल कई लोग डबल-अप स्टाइल से बेल्ट पहनते हैं। इस स्टाइल में दो बेल्ट्स को एक साथ कैरी करके या एक ही बेल्ट को डबल फोल्ड करके पहना जाता है। आप चाहें तो इस स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में काफी कूल और आकर्षक लुक देता है। एक लंबी बेल्ट लेकर इसे आप अपनी कमर पर दो बार फोल्ड करके भी पहन सकती हैं।
Image Source: https://onceuponabelt.com/
ऊपर दी गई बातों को अपनाकर आप भी कई स्टाइलिश तरीकों से बेल्ट कैरी कर सकती हैं और रोज़ खूबसूरत दिख सकती हैं।