आजकल हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि वो स्टाइलिश और आकर्षित दिखे। जिसके लिए वह लाखों जतन करती है, लेकिन फिर भी अनजाने में वह मेकअप के दौरान कुछ न कुछ गलती कर बैठती है, जो की पूरे लुक को ले डूबा देती है। ऐसा किसी भी लड़की के साथ होना लाजमी है। लेकिन अगर आप मेकअप सही ढंग से करें तो आपकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।
Image Source: lifescript
पहले के समय में मेकअप सिर्फ काजल और लिपस्टिक तक ही सीमित था। लेकिन अब मेकअप में इस्तेमाल होने वाली चीजें इतनी हो गई है कि गिनती करना भी मुश्किल है। चीजें जितनी ज्यादा होती है उतना ही ध्यान रखना जाहिर है। तो चलिए जानते है मेकअप में होने वाली गलतियों के स्मार्ट सॉल्युशंस।
• कॉफी कप या दांतों पर लिपस्टिक के निशान लग जाना- हमेशा ध्यान रखें कि लिपस्टिक के ज्यादा कोट ना लगाएं। ऐसे में लिपस्टिक ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती है। इस समस्या में आप पहले लिप प्राइमर लगाएं फिर लिपस्टिक लगाएं। इससे लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी। बाकि आजकल लिप फिक्सर आता है जिसे आप लिपस्टिक लगाने के बाद अप्लाई कर सकते है।
Image Source: dettacheedepresse
• वैक्सिंग के बाद त्वचा काली पड़ना और दानें उभरना- ये दिक्कत कई महिलाओं के संग आती है वैक्स कराने के बाद कुछ की त्वचा काली पड़ जाती है तो कुछ के दानें उभरने लगते है। हमेशा अच्छा क्वालिटी की वैक्स का इस्तेमाल करें। पैसे बचाने के चक्कर में आप अपनी त्वचा को नुकसान ना पहुंचाएं। वैक्स को सही तापमान पर गर्म करना बेहद जरूरी है अन्यथा ये त्वचा को जला सकता है या फिर दाग-धब्बें और कालापन होने की संभावना रहती है। वैक्स कराने से पहले इन बातों का जरुर ध्यान रखें।
Image Source: h-cdn
• आर्टिफिशियल आईलैशेज आंखों को बनाती है आकर्षित – आजकल आर्टिफिशियल आईलैशेज आंखों को आकर्षित बनाती है। इससे आंखों के मेकअप में जान आ जाती है। वैसे तो आप इसे इस्तेमाल होते हुए हर तरह की आंखों पर देख सकते है। इसके अलावा ये छोटी आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करता है। अगर बड़ी आंखों वाली महिला इसे इस्तेमाल करना चाहती है तो इस आईलैशेज को काटकर लगाएं। हमेशा आईलैशेज को कर्ल कटर से कर्ल करे क्योंकि इससे आंखें बेहद खूबसूरत लगती है।
Image Source: pinimg
• आईब्रो को नजरअंदाज करना- हम आंखों का मेकअप तो कर लेते है, लेकिन अकसर आईब्रो को नजरअंदाज कर देते है। यहां तक की इसका मेकअप भी भूल जाया करते है। आपको बता दें कि आंखे तभी सुंदर दिखेंगी जब आंखों के साथ साथ आईब्रोज पर भी थोड़ा टचअप किया जाएगा। आईब्रो का मेकअप करने के लिए इस पर आईब्रो पेंसिल या आईब्रो फिलर लगाएं। आईब्रो पर फिक्सर का इस्तेमाल उसकी फिनिशिंग के लिए किया जाता है। इससे आई मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है।
Image Source: ytimg
• फेशियल से रैशेज हो जाना- घर में बनाया हुआ ब्यूटी मास्क हो या फिर एक्सपर्ट द्वारा किया गया फेशियल हो दोनों में रैशेज होने की आशंका रहती है। इसलिए हमेशा अच्छे ब्यूटी प्रोड्क्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। सस्ते उत्पाद का इस्तेमाल करने पर आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इसके अलावा आप हमेशा कोई भी प्रोड्क्ट इस्तेमाल करने से पहले हमेशा स्किन टेस्ट करें। अगर त्वचा पर लालिमा या दाने दिख रहे हों तो किसी साफ कपड़े को दूध में भिगोकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे स्किन की इरिटेशन और खुजली दूर हो जाएगी।