भारतीय पंरपरा में लोग प्राचीन काल से ही पूजा पाठ में अपना विश्वास रखते आए हैं, ऐसे में अधिकतर लोग सुबह और शाम दोनों ही समय अपने घर में पूजा करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि पूजा पाठ करते समय इस्तेमाल किए जाने वाली अगरबत्ती का धुंआ हमारे लिए कितना खतरनाक होता है, आइए आपको इस बारे में विस्तार में बताते हैं कि अगरबत्ती का धुंआ किस तरह से हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः हुक्का पीना, सिगरेट से भी ज्यादा है खतरनाक, जानें कैसे
1. कफ
जिन घरों में पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है, वहां पर कई बीमारियां होने की संभावना होती है। हम आपको बता दें कि अगरबत्ती से कार्बनमोनोऑक्साइड बनती है, जो हमारे फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचाती है। इस धुएं से सांस लेने से लेकर छींकने तक की समस्या सामने आती है। जिससे कुछ समय के बाद आपको काफी परेशानी होने लगती है।
image source:
यह भी पढ़ेः इन आदतों से कुछ ही दिन में छूट जाएगी सिगरेट की लत
2. अस्थमा
अगरबत्ती या धूपबत्ती के धुएं में ज्यादा समय तक सांस लेने से श्वास से जुड़ी समस्याएं सामने आने लगती हैं। इससे नाइट्रोजन और सल्फर डाईऑक्साइड गैस शरीर में प्रवेश करने लगती है, जिससे अस्थमा और सीओपीडी जैसी समस्याओं का सामना भी आपको करना पड़ सकता है।
image source:
3. त्वचा और आंखों को भी नुकसान
ज्यादा देर तक अगरबत्ती के धुएं में सांस लेने से त्वचा और आंखों से जुड़ी समस्याएं भी पैदा होने लगती है। इसलिए इस धुएं में कम से कम ही रहें।
image source:
यह भी पढ़ेः ग्लिसरीन से कुछ यूं बढ़ाएं होठों की सुंदरता
4. मस्तिष्क
अगरबत्ती के धुएं के कारण हमारे दिमाग की कोशिकाएं बहुत प्रभावित होती हैं, जिससे माइग्रेन और सिरदर्द की समस्या सामने आने लगती है।
image source:
5. दिल
स्वस्थ शरीर के लिए दिल का तंदुरूस्त रहना काफी जरूरी होता है, ऐसे में अगर आप रोजाना अगरबत्ती के धुंआ अंदर लेते हैं तो इससे दिल की कोशिकाएं धीरे-धीरे सिकुड़ने लगती है। जिससे हार्ट अटैक जैसी समस्याएं भी सामने आती हैं, इसलिए आप इससे बचें और इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कम से कम अगरबत्ती का इस्तेमाल करें।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 10 बुरी आदतों को छोड़ने से दमकेगी आपकी त्वचा