खूबसूरत दिखने के लिए सभी महिलाएँ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वैसे बाजारों में बहुत से मेकअप प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो अलग – अलग फॉर्म में उपलब्ध होते हैं। चाहे वो लिपस्टिक का मैट या ग्लॉसी फॉर्म हो या आईलाइनर का पेंसिल फॉर्म हो। हर प्रोडक्ट्स का एक खास फॉर्म ही फेमस होता हैं जिसे आप ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। मगर ऐसे कई मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जो लिक्विड फॉर्म में भी मिलते हैं। ये आसानी से स्किन पर ब्लेंड हो जाते हैं और इन्हें उपयोग करना भी आसान होता हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौन से मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जो लिक्विड फॉर्म में भी आते हैं।
ये भी पढ़ें – इस तरह से पाएं परफेक्ट मेकअप
1. लिपस्टिक (Lipstick) –
वैसे आपने इसका क्रीमी और मैट हर टेक्सचर को इस्तेमाल किया होगा, पर क्या आपने इनका लिक्विड फॉर्म इस्तेमाल किया हैं ? अगर हाँ, तो आपको बता दें इस तरह की लिपस्टिक का सिर्फ एक कोट आपके होठों को खूबसूरत लुक देने के लिए काफी होता हैं और ये लंबे समय तक खराब भी नहीं होती।
image source:
2. आईलाइनर (Eyeliner) –
अक्सर हर लड़की पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं, पर लिक्विड लाइनर के भी कई फायदे हैं। ये आसानी से आपकी आँखों में लग जाती हैं और लंबे वक्त तक खराब भी नहीं होती हैं। इससे आँखें बड़ी दिखती हैं।
image source:
ये भी पढ़ें – दिन की शुरूआत के लिए बेस्ट हैं ये मेकअप टिप्स
3. ब्लश (Blush) –
ये आपको लिक्विड फॉर्म में भी मिल जाएंगे। ये आपको नैचुरल ग्लो देता हैं। इसकी विशेषता यह हैं कि इसे आप अपने होठों पर भी लगा सकती हैं। यह आपको लैकमी जैसे कई ब्रैंड्स में आपको मिल जाएंगे।
image source:
4. कंसीलर (Concealer) –
इसका स्टिक फॉर्म काफी कॉमन होता हैं, लेकिन लिक्विड कंसीलर ना सिर्फ आपके डार्क सर्कल्स को आसानी से छिपाता हैं, बल्कि ये स्किन को हाइड्रेट भी करता हैं।
image source:
ये भी पढ़ें – मेकअप रिमूव करते समय फॉलो करें इन टिप्स को