शादी एक लड़की की जिदंगी का एक ऐसा फैसला होता है, जिस पर उसकी आने वाली जिंदगी जुड़ी होती हैं। यह फेसला आपकी सारी जिदंगी बदल देता है, तो क्यों ना शादी के इन लम्हों को पूरी तरह सुकुन से जिया जाए। शादी की तैयारी हो या फिर हो दुल्हन का मेकअप हर काम काफी खास होता है। अभी कुछ दिनों पहले ही बी टाउन की बंगाली ब्यूटी यानि कि बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर शादी के पवित्र बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी काफी धूमधाम और पूरे पंजाबी और बंगाली रीति रिवाजों से हुई थी। शादी के इस पूरे जश्न में बिपाशा का बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज कई दिनों तक मीडिया में छाया रहा। ऐसे में आपको भी बिपाशा का ये अदांज जरुर जरा हट के लगा होगा उन्होंने इस लम्हे को खुब जिया और जमकर डांस किया गाना गया ऐसे में अगर आप भी करने जा रही है शादी तो जानें कैसे खुद को बनाएं एक चुलबुली और परफेक्ट ब्राइड…
Image Source: india
जानें बिपाशा जैसी बोल्ड और स्टाइलिश दुल्हन बनने के लिए कौन सी चीजें जरूरी हैं
1 शादी से कुछ दिन पहले प्री वेडिंग फोटो शूट करवाएं। यह आपके बैचलर के दिनों की यादों को आपकी न्यू लाइफ से जोड़कर रखेगा। आप चाहे तो इसे थीम बेस्ड भी करवा सकती हैं।
Image Source: indianexpress
2 भले ही आप ट्रेडशिनल फोटोशूट ना कराएं, लेकिन आप कपड़े ट्रेडशिनल ही पहनें। बिपाशा का ब्राइडल आउटफिट वाकई काफी सुंदर था। रिसेप्शन में आप कुछ स्टालिश आउटफिट बनवा सकती हैं। लेकिन रंग का इसमें काफी ध्यान रखें।
3 हर चीज में अपनी भागीदारी रखें। अलग तरीके के कार्ड बनवाएं और कार्ड के अंदर कुछ दिलचस्प शब्द लिखवाएं। आप जितना इन छोटे छोटे कामों में जुड़ी रहेंगी, उतना ही आपकी अपने रिश्ते के प्रति दिलचस्पी बनी रहेगी।
Image Source: cloudfront
4 शादी से जुड़े हर समारोह में कूल रहें और कैमरा के सामने अच्छे से पोज दें। ऐसे तो पारंपरिक पोज काफी बोरिंग लगते हैं, लेकिन कैंडिड फोटोग्राफी आपके फोटोज को एक नए स्टाइल और अंदाज में सामने लाता है। कैंडिड फोटोग्राफी करवाने से आपके नैचुर्ल पोज सामने आएंगे। यही फोटोज बाद में मुस्कुराने या फिर खुश रहने की कई सारे कारण बनकर सामने आते हैं।
Image Source: gqindia
5 आपकी शादी चाहे लव हो या फिर अरेंज, तनाव हर शादी में रहता है, लेकिन अपनी जिंदगी की नई शुरुआत तनाव के साथ क्यों करना। ऐसा भी नहीं था कि बिपाशा और करण की शादी के समय हर काम एकदम पर्फेक्ट हुआ हो, लेकिन इसके बावजूद भी बिपाशा ने इन्हें नजरअंदाज कर हंसी खुशी काफी सारी फोटोज खिंचवाई।
6 अगर आपकी शादी भी इंटरकास्ट मैरिज हैं, जैसा कि बिपाशा और करण की थी तो ऐसे में परेशान ना हो। दोनों के कल्चर्स के साथ तालमेल बैठाकर रस्मों को निभाएं।
Image Source: ropose
7 अपने इस खास दिन में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाना ना भूलें। जैसे बिप्स ने अपनी शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड डीनो मोरिया को भी बुलाया था, अब दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। यह दोस्त आपकी शादी को और भी यादगार और शानदार बनाएंगे।