शाइनी और स्ट्रेट बाल हर किसी को पसंद होते हैं, लेकिन जिन लड़कियों के बाल कर्ली होते है उनकी चाहत होती हैं कि उनके बाल स्ट्रेट हो जाएं लेकिन रोज रोज स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर के भी बाल स्ट्रेट ना होने के बजाय बेजान हो जाते हैं। स्ट्रेटनर से रोज बालों को स्ट्रेट करना भी समय की बर्बादी से ज्यादा कुछ नहीं है ना ही किसी के पास इतना समय होता है कि वह सुबह उठकर बालों को स्ट्रेट करके बाहर जाए। प्राकृतिक तरीके से अपने बालों को स्ट्रेट करने के इन टिप्स को अपने दिमाग में बैठा लें और इनका इस्तेमाल करें।
Image Source: https://www.xvsy.com.au/
दूध
एक स्प्रे बोतल में एक तिहाई कप पानी और थोड़ा सा दूध मिक्स कर लें। इसे नहाने के एक घंटा पहले अपने बालों में यह स्प्रे करें और इसके बाद कंघी कर लें। अपने बालों को शैंपू से और कंडीशनर से अच्छे तरीके से धो लें। इससे आप देखेंगे आपके बाल काफी हद तब तक सीधे रहेगें ।
Image Source: https://www.fitday.com/
शहद
दूध से भले ही आपके बाल सीधे हो जाए लेकिन बालों में शहद लगा कर आप अपने बालों को पोषण दें सकती हैं। इससे रूखे और कर्ली बाल मैनेज करने में आसानी हो जाएगी।
Image Source: https://pasika.biz/
मुल्तानी मिट्टी
एक कप मुल्तानी मिट्टी में एक अंडा और पांच चम्मच चावल का आटा मिक्स करें। कंघी के इस्तेमाल से बालों को अच्छे तरीके से झाड़ लें, जिससे बाद में बाल ना टूटें। फिर बालों में यह पेस्ट लगाएं और बालों को सीधा रखने की कोशिश करें। 40 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तब अपने बालों को धो लें। इस उपचार को हर दो दिन छोड़कर इस्तेमाल करें। बेहतर परिणाम के लिए यह पेस्ट लगाने से पहले अपने बालों पर एक रात पहले तेल की मालिश कर लें।
Image Source: https://chiraghair6262.weebly.com/
ऑलिव ऑयल और अंड़ा
दो अंड़ो को अच्छे से फेट लीजिए। उसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें। ब्रश की मदद से इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। एक घंटे के बाद अच्छे से शैंपू कर लें। इससे बाल काफी हद तक सीधे तो होंगे ही साथ में मजबूती भी बनी रहेगी।
Image Source: https://i.huffpost.com/
नींबू और नारियल
ताजे नारियल को घिस कर उसके रस को निकाल लें। फिर इस रस में नींबू का रस मिला लें और फ्रिज में करीबन एक दिन के लिये रख लें। इससे वह क्रीम का रूप ले लेगा। इस पेस्ट से सिर की मसाज करें। फिर अपने बालों को स्टीम दें। फिर 1 घंटे के बाद बालों में अच्छे से शैंपू कर लें। इस उपचार को सप्ताह में 3 बार प्रयोग करें, अपने बालों में काफी हद तक बदलाव आप देख सकेंगे |