शादी की ड्रेस को सुरक्षित रखने के जरूरी टिप्स

-

शादी में पहने जाने वाली ड्रेस को हर कोई अपनी यादों से जोड़कर समेटकर रखना चाहता है क्योंकि ये उनकी सबसे खास निशानी समझी जाती है। इस खास दिन की इस निशानी को संभालने के लिए आप किस प्रकार का उपाय करें इस आर्टिकल के द्वारा हम जानकारी दे रहें हैं। जिससे आप अपनी यादों को अच्छे से सहेजकर रख सकती हैं। जानें इन ड्रेसों को सुरक्षित रखने के तरीके…

wedding clothes1Image Source:

अपनी शादी के जोड़े को कभी भी ऐसे स्थानों पर रखने की भूल ना करें जहां पर नमी का वातावरण अत्याधिक प्रभाव डालता हो।
– इन कपड़ों को बाहरी वातावरण अथवा धूप की रोशनी से बचाए रखने के लिए इन्हें मलमल या किसी ऐसे कपड़े में लपेटकर रखें, जिस पर बाहरी हवा तक प्रवेश ना कर सकें।

wedding clothes2Image Source:

-शादी की ड्रेस को सुरक्षित रखने के लिए आप हमेशा हैंगर में डालकर उसे अच्छी तरह से अलमारी के अंदर बंद करके ही रखें। जिससे आपके कपड़े सुरक्षित रहने के साथ उसका लुक भी खराब होने से बचा रहेगा।

wood wardrobe closet home depotImage Source:

– हमेशा जब भी आप पार्टी में जाने के लिए पार्टीवियर ड्रेस पहनती है तो वहां से आने के बाद इसे तुरंत ही उतार दें और बाद में इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें। जिससे पार्टी के दौरान लगे दाग-धब्बे दूर हो जाएं और कपड़े की रंगत भी जैसी की तैसी बना रहे।

wedding clothes4Image Source:

– सफर के समय रखे जाने वाले कपड़ो को एसिड-फ्री व रंग न छोड़ने वाले टिश्यू में कवर करके ही रखें। जिससे उसकी डिजाइन पर लगे दाग खराब होने से बचे रहें।

wedding clothes5Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments