इन परिधानों में लगता है, उतना किसी और वेस्टर्नवेयर में नहीं देखने को मिलता। क्योंकि जो बात इंडियन वेयर में है, वो किसी और में नहीं।
अगर आप अपने आपको और अच्छे से निखारना चाहती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बता रहे हैं जिन्हें जानकर आप अपने भारतीय परिधानों को और भी ज्यादा ट्रेंडी और फैशनेबल लुक दे संवार सकती हैं। आप अपनी उन्हीं सलवार-कमीज या चूड़ीदार-कुर्ती में ही खुद को डीवा जैसा लुक दे सकती हैं।
Image Source:
1. फिटिंग-
देखा जाता है कि जब लड़कियां सूट या कुर्ती पहनती हैं तो वो सही लुक पाने के चक्कर में सूट की फिटिंग इतना करवा लेती हैं कि पहनने के बाद सबसे बड़ी परेशानी में खुद ही फंस जाती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद ना तो वो सही ढंग से बैठ पाती हैं और ना ही खड़ी हो सकती है। हमेशा कसा सा महसूस करती हैं। वहीं, ज्यादा लूज सूट भी आपको खराब लुक देगा। इसीलिए जब भी सूट पहनें अपने शरीर के हिसाब से परफेक्ट फिट वाले पहनें, ताकि आप पूरे दिन कॉलेज में आराम में रह सकें। साथ ही ध्यान रखें कि इसकी नेकलाइन भी आपकी शेप और इमेज के हिसाब से हो।
Image Source:
2. फुटवेयर-
अपने शरीर को सही निखार देने के लिए हमें अपने कपड़ों पर ही नहीं सभी ओर ध्यान देना पड़ता है। कपड़े के साथ हमें इस प्रकार के फुटवेयर पहनना चाहिए जो आपको आराम देने के साथ सुंदर भी दिखें। यदि आप सूट के साथ हाई हील्स पहनना पसंद कर रही है तो अपनी एड़ियों के दर्द को ध्यान में रखते हुए पहने। इसके साथ ही उन्हीं फुटवेयर का इस्तेमाल करे, जो आपके लिए अरामदायक हो।
Image Source:
3. मेकअप-
अब बात करते हैं आपके चेहरे के मेकअप की। शादी के समय में किया जाने वाला मेकअप काफी हेवी होता है। पर यदि आप शादी के आलावा कॉलेज में इंडियन वेयर पहनकर जा रही है तो चेहरे पर किये गये मेकअप पर विशेष ध्यान देने की आवश्कता होती है। कॉलेज जाते वक्त आप हल्के से हल्का मेकअप करें।चेहरे पर सिर्फ लिप बाम, काजल,और मस्कारे के उपयोग करें। ज्यादा हैवी ज्वैलरी को ना पहनें।
Image Source:
4. हेयरस्टाइल्स-
किसी के लुक में बालों की खूबसूरती का एक विशेष महत्व होता है। अगर बालों पर सुंदर सी हेयर स्टाइल कर दी जाए तो बालों की खूबसूरती के साथ चेहरे की खूबसूरती में और अधिक चार-चांद लगा देती है। आज के समय में ऐसे कई स्टाइल है जिसे हर तरह के परिधानों के साथ अजमाया जा सकता है। ये आपके चेहरे के साथ कपड़ो के स्टाइल पर भी निर्भर करता है। यदि आप साइड में दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो इसके लिए साइड बालो को ही बनाए। यदि आपके बाल लंबे हैं तो इसके लिए आप कई तरह की हेयर स्टाइल बना सकती है।
Image Source:
5. ज्वैलरी-
इंडियन वेयर के साथ ज्वैलरी डालना कमाल का कॉम्बिनेशन है, लेकिन कॉलेज में इसका उपयोग ना के बराबर ही करना चाहिए क्योंकि ज्यादा ब्लिंग्ड एक्सेसरीज से आपको कॉलेज में अनकम्फर्टेबल महसूस होगा और इसके अलावा कॉलेज वालों की नजर में आपको चिढ़ाने के लिए कोई टाइटल भी मिल जाएगा। इसलिए आप इस प्रकार का मेकअप करें जो आपको सुंदर बनाए। इसीलिए आप जो भी पहनें, बस ध्यान रखें कि सब कुछ बैलेंस करके पहनें। जैसे राउंड नेक कुर्ती के साथ डैंगलर इयररिंग्स, ऐसा करके आपको नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी या फिर नेकलेस पहनें। इससे आपको इयररिंग्स पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
6. दुपट्टा-
दुपट्टे का उपयोग स्टाइलिश तरीके से करें। दुपट्टे को ओढ़ने के लिए आप कंधों और चेस्ट पर डालने के पुराने तरीकों को भूल जाएं। बजाए इसके थोड़ा स्मार्ट बनें और दुपट्टे को स्टोल की तरह स्टाइलिश तरीकों से कैरी करें। इससे आपका ये इंडियन आउटफिट और भी अच्छा लुक देगा।
Image Source:
7. लोअर्स-
इंडियन वेयर आपके लुक को काफी निखार प्रदान करता है। बस आपको इसके पहनने के तरीके आने चाहिए। आप जिस प्रकार की कुर्ती पहन रही है। उसे पहनते वक्त आपको पता होना चाहिए कि किसमें बेस्ट लगती हैं? इसके साथ आपकी मल्टीकलर कुर्ती सिर्फ उसके साथ आए लोअर पर ही अच्छी लगेगी। इसके लिए आप अलग-अलग लोअर्स जैसे चूड़ीदार, पैंट्स, पलाजो या फिर स्कर्ट्स के साथ अपनी कुर्तियों को पहनें। इस तरह आपकी कुर्ती को हर बार नया लुक मिलेगा और आपकी सिंपल सलवार-कमीज को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक मिलेगा।