वजाइना शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक मानी जाती है। वजाइना की साफ सफाई और उसे स्वस्थ रखना काफी जरूरी माना जाता है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। आमतौर पर पुरुष हों या फिर महिलाएं उनके जननांगों में संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा रहता है। ऐसे में हमें अपने शरीर के इस नाजुक हिस्से की देखभाल के प्रति काफी सतर्क रहना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं जानकारी के अभाव में नियमित रूप से ऐसे काम करती हैं जो उनकी वजाइना को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपनी वजाइना को सुरक्षित रखने के लिए आपको क्या काम नहीं करने चाहिए। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
हेयर रिमूवल क्रीम- अक्सर ऐसा होता है कि प्यूबिक एरिया की सफाई के लिए महिलाएं हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। आपको बता दें कि ऐसा करने से प्यूबिक एरिया के आस-पास घाव या इन्फेक्शन हो सकता है। इस तरह की कुछ क्रीम्स में डले हुए केमिकल आपकी वजाइना को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो इस जगह पर शेव या वैक्स कर सकती हैं।
Image Source: wordpress
खुशबूदार साबुन- आमतौर पर महिलाएं वजाइना के आस-पास खुशबूदार साबुन लगाना पसंद करती हैं। इसकी महक भले ही आपको अच्छी लगती हो लेकिन जान लें कि यह आपके लिए काफी नुकसानदायक होता है। साबुन हों या शैम्पू यह जितना खुशबूदार होगा उसमें उतना ही अधिक कैमिकल मिला होता है। ऐसे में अपनी वजाइना की सफाई के लिए कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करने से पहले महिला चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
Image Source: ninenaturals
लुब्रिकेशन तेल- योनी के सूखेपन के कारण अक्सर लोग संबंध बनाते समय तेल आधारित लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के लुब्रिकेशन तेल को साफ करना आसान नहीं होता। ऐसे में अगर इसे ठीक तरह से साफ नहीं किया गया तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। इस तरह की दिक्कतों को देखते हुए पुरुषों को सिलिकॉन या पानी आधारित लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
Image Source: iselinc
बॉडी आर्ट- फैशन की अंधी दौड़ में अक्सर लड़कियां अपनी हेल्थ को दरकिनार करने लगती हैं जो कि किसी भी तरह से ठीक नहीं है। आजकल लड़कियां अपनी वजाइना के आस-पास बॉडी आर्ट बनवा रही हैं। यही नहीं कुछ लड़कियों को इस जगह पर पियर्सिंग पहनने का भी शौक है। जान लें कि यह सब काफी नुकसानदायक होता है।
Image Source: ilovetocreate
सेक्स टॉयज- प्लास्टिक के सेक्स टॉयज भी काफी हानिकारक होते हैं। आपको बता दें कि इस तरह के सामान बनाने में कैमिकल का भी यूज होता है जो कि आपके जननांगों पर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं। इनसे वजाइना में संक्रमण भी हो सकता है।
Image Source: staticflickr
फिर से वर्जिन बनने की ललक- ऐसा भी होता है कि कुछ महिलाएं फिर से वर्जिन बनने की ललक में ऑपरेशन करवाने से भी पीछे नहीं हटतीं। इसके अलावा वजाइना में कसाव लाने के लिए क्रीम का भी इस्तेमाल किया जाता है। इन सब तरीकों से भी आपकी वजाइना को नुकसान पहुंच सकता है।
Image Source: diytrade
ज्यादा कसी जींस पहनना- फैशन के चक्कर में अक्सर लड़कियां अपने फिगर का लुक अच्छा दिखाने के लिए ज्यादा टाइट कपड़े पहन लेती हैं। बता दें कि ज्यादा टाइट जींस पहनना महिलाओं के लिए सही नहीं होता।