चाहे कोई भी मौका हो या कोई भी मौसम हो कॉटन हमेशा से ही फैशन में रहा है। अपने लुक और कंफर्ट की वजह से कॉटन आज सभी की पसंद बन गया है। कॉटन की बनी कुर्ती, शर्ट्स और सलवार-सूट सभी आजकल चलन में हैं। इनकी खासियत ये है कि इन्हें पारंपरिक प्रिंट और वेस्टर्न कट्स के मेल से बनाया जाता है। लेकिन कॉटन की कुर्ती हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रही है। जितना पसंद महिलाएं कॉटन की कुर्ती को करती हैं, उतना पसंद शायद ही किसी दूसरे परिधान को करती हो। यह काफी स्टाईलिश और कंफर्टेबल होती हैं, इसलिए हमेशा फैशन में बनी रहती हैं।
Image Source: metromela
गर्मी के मौसम में भले ही हम अपने कम्फर्ट पर अधिक ध्यान देते हैं लेकिन इसके लिए हम अपने लुक के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं कर सकते। इसलिए हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप हर मौके पर अपनी कॉटन की कुर्ती में स्टाइलिश और खूबसूरत दिख सकती हैं।
कॉटन की कुर्ती में इस तरह दिखें हमेशा फैशनेबल –
• अपने प्लेन कॉटन के कुर्ते को अपनी फेवरेट जीन्स के साथ पहनें। अगर आपके कुर्ते का रंग हल्का है तो आप डार्क कलर का स्कार्फ़ इसके साथ ले सकती हैं।
• अगर आपको किसी पार्टी में जाना है, लेकिन आप ज्यादा तड़क- भड़क कपड़े नहीं पहनना चाहती तो डार्क कलर की किसी डिज़ाइनर लॉन्ग कुर्ती के साथ लाइट कलर की स्ट्रेट पेंट मैच करके पहन सकती हैं।
Image Source: craftsvilla
• अगर आपको कुर्ती पर ग्लैमरस लुक चाहिए तो इसके लिए कुर्ती के साथ हील्स पहनें। आप चाहें तो इस लुक पर एक्सेसरीज पहन कर और अधिक स्टाइलिश दिख सकती हैं। जैसे कि स्टोन का नेकपीस पहनें या फिर कानों में बोल्ड इयरिंग्स पहनें।
Image Source: wordpress
• चाहे कॉलेज हो या फिर ऑफिस, एथनिक लुक सभी जगहों पर जंचता है। अगर आप और अधिक स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अपने कानों में बड़े झुमके भी पहन सकती हैं। इसके अलावा पैरों में फैंसी मोजड़ी या फिर कोल्हापुरी चप्पल भी पहन सकती हैं।
• आप चाहें तो पटियाला सलवार या फिर धोती पेंट के साथ भी अपनी शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं। लेकिन फेस्टिव लुक के लिए ऐसा करना ज्यादा बेहतर होगा।
• अगर आपको आर्टिस्टिक लुक पसंद है तो आप लॉन्ग स्कर्ट्स या फिर पलाज़ो पेंट्स के साथ लॉन्ग कुर्ती पहन सकती है। आजकल यह लुक काफी ट्रेंड में है। इस लुक में आप काफी खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी।
Image Source: thestylecircle
लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के मुताबिक कॉटन में आप क्या पहनना चाहती हैं इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं। वैसे आज कल कॉटन पैंट्स, प्लाज़ो और रैप रौन खूब प्रचलन में हैं। जो सारे सीजन युवाओं को आकर्षित करेगा। इन सभी ड्रेसेस को आप एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। जो ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन लुक भी देगा। अपने कंफर्ट और सोबर लुक की वजह से कॉटन की कुर्ती हर किसी को लुभाती है और आगे भी फैशन में यूं ही बनी रहेगी। आजकल हर कोई ऐसे ही कपड़ो की मांग करता है जो फैशनेबल दिखने के साथ कंफर्टेबल भी हो और कॉटन की कुर्ती में ये सभी खूबियां हैं।