फॉलो करें ये मेकअप गाइड और पाएं जवां और हंसी लुक

-

फेस को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए मेकअप का बहुत बड़ा रोल होता है। लेकिन चेहरे पर मेकअप करना हर किसी के लिये असान काम नही है क्योकि चेहरे पर थोड़ा या ज्यादा मेकअप होने से हमारा फेस खराब दिख सकता है। इसलिये इसके तरीके को समझने के लिये थोड़ा दिमाग से काम लेना काफी जरूरी होता है। जिसके लिये आपको कुछ बुनियादी नियमों के साथ कुछ आसान ट्रिक्स को जानना काफी जरूरी है।

मेकअप का उपयोग करते समय हमे उन सभी टूल्स का उपयोग करना चाहिये जो आपके चेहरे को एक समान दिखाने में मदद करता है। सही मेकअप वही कहलाता है जो आपकी खूबसूरती को सुंदर सा निखार प्रदान करने में मदद करता है तो जानें मेकअप करने के कुछ असान तरीकों के बारें में…

यहां हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिन्हें हमें मेकअप को शुरू करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए:

  • मेकअप आपके तवचा में निखार लाने वाला सबसे अच्छा साधन होता है क्योकि मेकअप करने से त्वचा साफ और हाइड्रेटेड रहती है। जिससे त्वचा में अद्भुत सा निखार देखने को मिलता है।
  • चेहरे पर यदि फाउंडेशन, कंसीलर या आईलाइनर का उपयोग कम करें तो काफी अच्छा होता है।
  • त्वचा में मेकअप में उपयोग किये जाने वाले संसाधन अच्छी क्वालिटि के साथ प्रसिद्ध ब्रांडों वाले होने चाहिये। जितनी अच्छी उत्पादों की गुणवत्ता होगी उतने ही अच्छे चेहरे पर हमे परिणाम देखने को मिलेगें।
  • यदि आप पार्लर में किये जाने वाले मेकअप के समान परिणाम पाना चाहते हैं तो मेकअप में उपयोग किये जाने वाले मेकअप ब्रश अच्छे ब्रेंड वाले होने चाहिये।
  • दिन के समय पर किया जाना वाला मेकअप रात के समय के समय में किये जाने वाले मेकअप से बहुत अलग होता है इस बात का ध्यान रखते हुए मेकअप करना चाहिए।
  • अपने मेकअप का उपयोग करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें यदि आंखों पर भारी मेकअप कर रही हैं तो अपने होंठों पर डार्क लिपिस्टिक का उपयोग ना करें। और यदि होंठों पर डार्क लिपिस्टिक का उपयोग करती है तो आँखों पर मेकअप कम करें।

मेकअप का उपयोग करने के लिये हम यहां कुछ आपको बेसिक जानकारियों से अवगत करा है जो हर त्वचा के लिय़े फायदेमंद साबित हो सकती है। तो जानें मेकअप करने के 5 तरीके।

  • स्टेप 1- मेकअप का उपयोग करने के लिये सबसे पहले आप चेहरे को साफ करके फाउंडेशन का उपयोग करें
  • स्टेप 2- इसके बाद आईब्रो और आई मेकअप लगायें।
  • स्टेप 3- फेस कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग
  • स्टेप 4- चौथें चरण में आप होंठों प निखार लाने के लिये होंठ के रंग की लिपिस्टिक का उपयोग करें।
  • स्टेप 5- परफ्यूम

चेहरे पर फाउंडेशन का उपयोग

चेहरे पर फाउंडेशन का उपयोग

फेस में सुंदर निखार पाने के लिये मेकअप बेस तैयार करना मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है। जिसके लिये आप एक बेस बनाकर तैयार रखें।

पहले स्टेप में उपयोग में लायी जाने वाली आवश्यक चीजें हैं:

  • फेसवॉश
  • सीरम या मॉइस्चराइज़र
  • सनस्क्रीन
  • प्राइमर
  • फाउंडेशन
  • कनसिलर
  • कॉम्पैक्ट पाउडर

हमें अपना मेकअप हमेशा साफ चेहरे पर ही करना चाहिए। इसलिए, जब भी आप मेकअप करना चाहती हैं तो अपने चेहरे को फेस वाश से धोएं जो आपकी त्वचा के अनुकूल हो।

चेहरे को फेसवॉश से साफ करने के बाद धीरे से इसे थपथपाएं और पूरे चेहरे और गर्दन में मॉइस्चराइजर या सीरम लगाएं। ये दोनों उत्पाद त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं लेकिन सीरम आमतौर पर बेहतर काम करते हैं क्योंकि इसमें त्वचा की परतों में गहराई तक जाने और नमी उत्पन्न करने की क्षमता होती है।

इसके बाद सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करें। सनस्क्रीन लोशन लगाते समय स बात को विशेष ग्यान दें कि उसे थपथपाते हुये लगायें। और इसे रगड़ें नहीं।

फेस पर सनस्क्रीन लोशन के सूखने के कुछ समय के बाद प्राइमर का उपयोग करना चाहिये। फेस प्राइमर लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके मेकअप को फ्रेश लुक देता है। इसके साथ−साथ इसकी मदद से चेहरे की झुर्रियां व महीन रेखाएं नजर नहीं आती।

प्राइमर का उपयोग हो जाने के बाद अब फाउंडेशन लगाने का समय आता है। फाउंडेशन को बहुत ही सावधानी से चुना जाना चाहिए क्योंकि यह हमारे लुक को खास बनाने का काम करता है। फाउंडेशन का उपयोग आपकी स्किन टोन से एकदम मेल खाता हुआ होना चाहिए। अधिक गहरा या अधिक हलका आपके कॉम्प्लेक्शन को खराब कर सकता है। साथ ही अच्छी तरह ब्लेंड होना भी जरूरी है। ताकि चमक प्राकृतिक दिखे। फाउंडेशन को फेस पर लगाने का सही तरीका है कि आप उंगलियों से चेहरे पर डॉट लगाते हुए फाउंडेशन लगाएं और फिर उसे फैलाने के लिये स्‍पॉन्‍ज का प्रयोग करें। इससे आपको एक अच्‍छी फिनिशिंग मिलेगी। कंसीलर को हमेशा आपकी स्किन टोन से मेल खाता हुआ होना चाहिये। और त्वचा व आखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल को छुपानें में मदद करता है। और जहां अधिक दाग धब्बे नजर आये तो वहां कंसीलर का उपयोग करें।

दूसरा स्टेप : आइब्रो और आइ मेकअप

आइब्रो और आइमेकअप

फेस का सही मेकअप हो इसके लिये हमे इस प्रकार के क्रमानुसार चलना चाहिये। और इसी क्रम में आँख और भौं का मेकअप भी शामिल है। इसके लिये आवश्यक चीजें हैं:

  • आइब्रो पेंसिल
  • आइब्रो किट
  • आइब्रो हाइलाइटर
  • आईशैडो प्राइमर
  • आईशैडो किट
  • आइलाइनर
  • आइलेश कर्लर
  • काजल
  • फ्लेश लेशेज

जिनकी भौंहें मोटी और सुडौल होती हैं वो इन चीजों को अपनाकर उसे खास लुक दे सकते है। मोटी भौहों को आप घर बैठे पतला कर सकते है। धागे या चिमटी की मदद से आप हर तरह का सुंदर आकार दो सकते है। यदि आपकी भौहें पतली हैं, तो प्राकृतिक दिखने वाली भौहें बनाने के लिए बाजार में में बहुत सारे संसाधन मौजूद हैं। आप आइब्रो पेंसिल या आइब्रो किट का भी उपयोग कर सकते हैं।

आइ मेकअप

आइमेकअप

अपनी आंखों पर एक स्मूद बेस लगाकर अपने आई मेकअप की शुरुआत करें। आखें बड़ी और सुंदर दिखे इसके लिये आई शैडो या मस्कारा लगाये। यदि आपका आईशैडो क्रीमी है तो इसे आप अपनी तर्जनी के साथ लगाएं और यदि पाउडर शैडो का उपयोग कर रही है तो आई शैडो को ब्रश के साथ एप्लाइ करें। पहले आंख के अंदरूनी कोने पर लगाएं और फिर बाहर की ओर जाएं। आईलाइनर का उपयोग अपर लैश लाइन के साथ-साथ लोअर लैश लाइन पर भी लगाना चाहिए। इसके अलावा आप आखों के लिये पेंसिल, लिक्विड लाइनर या जेल आईलाइनर का उपयोग कर सकती हैं। अपने लैशेस को कर्ल करने के लिए आइलेश कर्लर का उपयोग करें और फिर आंखों को बड़ा दिखाने के लिए काजल लगाएं।यदि आप अपनी आंखों को ज्यादा आट्रेक्टिव बनाना चाहती हैं तो फ्लेश लेशेज और गहरे रंग के आईशैडो का इस्तेमाल करें।

तीसरा स्टेप: फेस कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग

तीसरा चरण: फेस कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग आँखों का मेकअप करने के बाद तीसरे चरण में आप गालों को सवारने वाला मेकअप करना चाहिये। जिसके लिये आवश्यक चीजें है।

  • मैट शेडिग क्रीम या पाउडर
  • हाइलाइटर
  • ब्लश
  • फैन ब्रश

कंटूरिंग और हाइलाइटिंग हमारे cheekbones को बढ़ाने, चेहरे को आकार देने और आंख को अट्रेक्टिव बनाने का काम करता है।

कॉन्टूरिंग फेस

कॉन्टूरिंग फेस पर क्रीम या पाउडर लगाने से मेकअप निखर कर आता है लेकिन इसका इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये पूरे चेहरे पर बराबर लगा हो। वरना ये स्मूद लुक देने के बजाय भद्दा नजर आएगा। कॉन्टूरिंग क्रीम उपयोग करके आप अपने गालों को एक बेहतर आकार दे सकती है। इसका उपयोग करने के लिये यह जानना जरूरी है कि गालों पर इसका उपयोग किस प्रकार से करें। तो सबसे पहले कॉन्टूरिंग क्रीम को उपर माथें के शीर्ष से एक पतली रेखा लगाते हुये प्रारंभ करें। और मुंह से करीब एक इंच छोड़ दें। एक बार फिर लाइन को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। अपनी नाक के शेप को सही करने के लिए, भौंहों की शुरुआत से लेकर दोनों तरफ अपनी नाक के दोनो ओर के शिराओं तक दो रेखाएँ खींचें और फिर आसानी से मिश्रण कर लें। आप अपनी पसंद के अनुसार कंटूरिंग क्रीम या पाउडर दोनों का उपयोग कर सकते हैं।

हाइलाइटिंग फेश

हाइलाइटिंग फेश

हाइलाइटिंग फेश की जरूरत से अधिक चमक को कम करने के लिए आप हाईलाइटर्स जैसे अन्य उत्पाद या पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। आप ऐसे कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें जो त्वचा से मेल खाए और उसमें समा जाए। इसे बडे ब्रश से आराम से लगाएं।

ब्लश

ब्लश

ब्लश मेकअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ये आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप देने का काम करता है। गालों के ठीक ऊपर ब्लश लगाएं। यानी हड्डी से शुरू करें और जॉलाइन की तरफ स्ट्रोक दें। पाउडर ब्लशर के लिए रेग्युलर और क्रीम ब्लशर के लिए काबुकी ब्रश का उपयोग करना चाहिये। ऐसा करने से कलर उसी जगह पर लगेगा जहां आप हाइलाइट करना चाहती हैं।

लिप औप लिप मेकअप

लिप औप लिप मेकअप

अप लास्ट में आता है होठों का मेकअप इसमें उपयोग किये जाने वाले-

  • लिप स्क्रब
  • होंठ बाम
  • लिप मास्क
  • होंठ प्राइमर
  • लिप लाइनर
  • लिपस्टिक
  • लिप ग्लास
  • सॉफ्ट टिशूलिप स्क्रब

जब आपके कोमल होंठ लाल दिखने के बजाय काले नजर आने लगे तो इस चीजों से छुटकारा पाने के सबसे अच्छा तरीका है लिप स्क्रब एक्सफोलिएशन से रूखी, मृत त्वचा को हटाने में मदद मिलती है और आपके होठों में प्राकृतिक निखार आता है। होंठों को एक्सफोलिएट करने के लिये आप सप्ताह में दो बार करें। एक अच्छे लिप स्क्रब का उपयोग करें। अपने होठों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए सप्ताह में दो बार लिप मास्क का उपयोग करें।रिंग फिंगर की मदद से होंठों पर अच्छी क्वालिटी का लिप बाम लगाएं।होंठों पर लिप बाम काउपयोग करने के बाद एक या दो मिनट रुकना चाहिए इसके बाद़ लिप प्राइमर लगाना चाहिए। लिप प्राइमर लगाने से लिपस्टिक को अच्छा निखार मिलता है और यह लिप मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है। यदि आपके पास प्राइमर नहीं है, तो आप इसकी जगह आप लिप ग्लास का भी उपयोग कर सकते हैं। यह ठीक काम करता है।अब अपने होठों को सही शेप देने लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल करें। नैचुरल लुक पाने के यग सबसे च्छी जरीया होता है। पर  इसका उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इसके बाद लिपिस्टिक का उपयोग अपने पसंदीदा रंग के मुताबिक होठों को आकर्षक लुक प्रदान करें।

पांचवा और आखिरी स्टेप: स्प्रे

स्प्रे

सबसे आखिरी स्टेप आता है स्प्रे करने का। जो किसी खास ड्रेस को पहनने के बाद लगाया जाता है जिससे आपके त्वचा के साथ साथ मेकअप को भी परफेक्ट लुक देने का काम करता है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments