बालों को स्ट्रेट करने के लिए आजकल कई सारे उपाय या उत्पाद आ गए हैं। लेकिन अगर आप इन उपाय या उत्पादों को इस्तेमाल कर आपके बालों को किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको महंगे उत्पाद खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर में बैठे बैठे अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। कोकोनट मिल्क के इस्तेमाल से हमारे बाल लंबे, घने और मजबूत होते हैं। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए शरीर में प्रोटीन की मात्रा जरूरी होती हैं। शरीर में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होने से बालों को कैरोटिन और प्रोटीन मिलता है। यह हमारे बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें घना और मजबूत बनाता है। इसके अलावा अगर कभी आपके बाल उलझ जाते हैं तो आप इसके लिए कोकोनट मिल्क का दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कोकोनट मिल्क की मदद से कैसे अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं।
Image Source: https://www.ihomeremedy.net/
• बालों को स्ट्रेट करने के लिए कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करना एक प्रभावी नुस्खा है। नींबू के रस और कोकोनट मिल्क की बराबर मात्रा लेकर आप एक पैक तैयार कर सकती हैं। इसको बालों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
• कोकोनट को खिसकर या फिर ब्लेंड कर आप उसमें से मिल्क निकाल सकती हैं। इसमें नींबू की दो चार बूंदें मिलाकर रात भर फ्रिज में रख लें। अगली सुबह आपको इस पेस्ट में एक क्रीमी परत देखने को मिलेगी। इस पेस्ट को आप बालों और स्केल्प में लगा लें। इसके बाद बालों को एक गर्म तौलिए की मदद से लपेट लें और एक घंटे के लिए उन्हें छोड़ दें। एक घंटे बाद बालों को पानी से धो लें और एक चैड़े दांत वाली कंघी के इस्तेमाल से अपने बालों को सुलझा लें। अच्छे परिणामों के लिए इस उपचार का इस्तेमाल एक सप्ताह में कम से कम तीन बार जरूर करें।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com
• अगर आपके बाल घुंघराले हैं और आप उन्हें स्ट्रेट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप नींबू और कोकोनट मिल्क को मिला कर उन्हें सीधा कर सकती हैं। इसी के साथ कोकोनट मिल्क बालों को नमी भी देता है और बालों में चमक भी देखने को मिलती है। इतना ही नहीं यह बालों में मौजूद रूसी को भी कम करता है।
Image Source: https://blog.modeling-group.it/
• कोकोनट मिल्क में मैगनीज और आयरन की मात्रा होती हैं। यह सभी तत्व बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं और इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना और टूटना भी कम हो जाता है। आप अपने बालों को टूटने से बचाने के लिए कोकोनट हेयर पैक का उपयोग भी कर सकती हैं।