गर्मियों में बाल एंव चेहरे के मेकअप को बनाये रखने वाले खास टिप्स

-

गर्मियों की शादी में मेकअप करना एक चुनौती से भरा काम है। खास कर उनके लिए जो दुल्हन बनने जा रही हो। और भारी-भरकम लहंगे के साथ गहने,श्रृंगार के साथ पूरी तरह से सज कर तैयार हो चुकी रहती है, उस दौरान शरीर का बहता पसीना चिपचिपाहट के साथ पूरे शरीर को तर-बतर कर देता है। और धीरे धीरे चेहरे का मेकअप भी बहकर चेहरे को खराब कर देता है। गर्मी में मेकअप के दौरान होने वाली इस समस्या को देखते हुये आज हम आपके सामने ऐसे टिप्स लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने मेकअप को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकती है। और गर्मी से भी बची रह सकती है तो जानें उन टिप्स के बारें में..

देखे इन प्वाइंट को जिसके बारें में हम आपको जानकारी दे रहे है..

  • 2019 समर के टॉप हेयर ट्रेंड
  • लंबे और छोटे बालों के लिए हेयर केयर टिप्स
  • 2019 के टॉप मेकअप ट्रेंड
  • गर्मियों में अपने मेकअप को कैसे बनाए रखें?

गर्मियों में फैशनेबल बाल

गर्मियों के मौसम में बालों की देखबाल करना काफी मुश्किरल हो जाता है क्योकि गर्मियों में पानी की कमी शरीर को ही नही होती है ,बल्कि बालों में भी होती है। जिससे बाल उलझकर टूटना शुरू हो जाते है जिसका हमे खास ध्यान रखना जरूरी होता है। बालों को सुरक्षित रखने के लिये इन हेयरस्टाइल को फॉलों करें।यह हेयरस्टाइल बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ गर्मी से आपकी सुरक्षा भी करेगें।

अपडू हेयरस्टाइल

अपडू हेयरस्टाइल

अपडू हेयरस्टाइल गर्मी के समय का सबसे खास ट्रेंड बन चुका है इसलिये इसे इंडियनवेयर हो या वेस्टर्न सभी लोग काफी पसंद करते है। ये हर आउटफिट के साथ अच्छा लगता है. इसे आप कई तरीकों से कैरी कर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ये ना सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक देगा, बल्कि काफी आसानी से बनायी जाने वाली हेयरस्टाइल है।

हेयर एक्सेसरीज

हेयर एक्सेसरीज

अपने बालों को पसीने से उलझने से बचाने के लिये आप किसी भी तरह की हेयर स्टाइल बनाकर एक्सेसरीज की मदद से खास लुक दे सकते है। बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिये आप ब्रोच, बॉबी पिन, लेटेस्ट डिज़ाइन के हेयर पिन और बैंड्स की मदद से बालों को सजायें। ये एक्सेस बालों को पूरा हेयर मेकओवर दे सकते हैं।

शैगी कट

शैगी कट

यदि आप गर्मियों में अपने बालों को काटने के बारें में सोच रहे है तो शैगी हेयरस्टाइल आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है। इस हेयरस्टाइल से बाल छोटे होने के साथ उलझें भी होने से बचे रहेगें। साथ ही उन्हें एक वॉल्यूम भी देगा। आपके बाल ट्रेंडी, बाउंसी और खूबसूरत दिखेंगे!

लॉग डेलिकेट लेयर्स हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है। इसमें बालों की लेयर्स के साथ कटे बालों की खूबसूरती सभी को काफी पसंद आती है। इस हेयरस्टाइल से आप अपने कालें घने लंबे चमकदार बालों को एक अच्छा लुक देकर सभी के आकर्षण का केन्द्र बन सकती है।

ऑबर्जिन ह्यूस

ऑबर्जिन ह्यूस

ऑबर्जिन ह्यूस बैगनी लाल रंग का काफी अच्छा शेड है जो बालों की रंगत को बदल कर रख देता है। यह शेड हर बालों के लिये अच्छा है। इसका पयोग आप लंबे छोटे लेयर्स बालों में करके अच्छा निकार दे सकती है।

गर्मियों के लिए मेकअप

अब बात करते हैं गर्मियों के मेकअप की। गर्मियों के समय में किया जाना वाला मेकअप हर किसी के लिये समस्या का कारण बन जाता है इसलिये इसका उपयोग करते समय कुछ सावधानियों के बरतना काफी आवश्यक हो जाता है। क्योकि गर्मीयों में किये जाने वाले मेकअप को एक दो घंटे से अधिक समय तक बनाये रखना बिल्कुल भी आसान नहीं है। आज हम इसके बारें में कुछ सुझाव दे रहे है। जिसे आप फालों के करके काफी हद तक अपने मेकअप को बहने से बचा सकते है।

मिनिमल मेकअप सबसे बेस्ट है

मिनिमल मेकअप सबसे बेस्ट है

गर्मियों में लेयरिंग मेकअप आपकी त्वचा को आकर्षक बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह आपके त्वचा के रोमछिदों को भी खोलने में मदद करता है। त्वचा में हो रहे दानों को भी छुपाने में मदद करता है। यह मेकअप विशेष रूप से गर्मी के समय के लिये काफी फायदेमेंद होता है मेकअप को जितना बेसिक और लाइट रखेंगें। त्वचा के लिये उतना ही फायदेमंद होगा। और साथ ही पसीने से आपका मेकअप खराब नही होगा। आजकल ब्राइडल मेकअप में शिमर लुक ट्रेंड में है, इसलिए आप शिमर फाउंडेशन यूज करें, इससे पूरे चेहरे पर चमक आ जाती है।

वाटरप्रूफ मेकअप का उपयोग करें

गर्मीयों में हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप का उपयोग करें, क्योकि इससे आपका मेकअप काफी लंबे समय तक टिका रह सकता। पसीने के साथ यह बहने से बचाता है। इसलिये गर्मियों के समय में हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का ही उपयोग करना चाहिये।

फिनिशिंग पाउडर या सेटिंग स्प्रे

फिनिशिंग पाउडर या सेटिंग स्प्रे

मेकअप करने से पहले चेहरे पर आप मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें। इसे आप चेहरे व गर्दन पर लगाये। इससे पसीना गायब हो जाता है। इसे स्प्रे करने के बाद ही अपना मेकअप शुरु करें। जो लंबे समय तक टिका रहेगा।

दोपहर के समय बाहर जाने से बचें

गर्मी के समय तेज धूप की किरणों आपकी त्वचा के झुलसा सकती है क्योकि दोपहर 12से 3 बजे तक का तापमान काफी अधिकतम होता है। इसलिये बेहतर होगा कि आप ऐसे में बाहर निकलने से बचें। इसके अलावा, गर्मी में अपने चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए अपने साथ फेस मिस्ट या गुलाब जल स्प्रे का उपयोग करते रहें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments