गर्मियों की शादी की बात करें तो हमारे भारत में यह काफी बड़ा सिर दर्द है! हमारे यहां गर्मी की चिलचिलाती धूप के कारण बहता पसीना दूल्हा-दुल्हन के मेकअप में पानी फेर देता है। खास तौर पर दुल्हन की बड़ी मुसीबत हो जाती है | पसीने से पूरा मेकअप बहने लग जाता है। यहां तक कि शरीर पर बहते पसीने से शरीर चिपचिपाने लग जाता है।
पर चिंता की बात नहीं है, यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने मेकअप को असानी से खूबसूरत बनाए रख सकती हैं | तो जानें गर्मियों की शादी के लिए ये बेहतरीन मेकअप टिप्स…
आइए इस पोस्ट के कुछ मुख्य बातों के बारे में संक्षेप में बता दें –
- गर्मियों की शादियों के लिए 7 उल्लेखनीय मेकअप टिप्स
- अपने समर मेकअप किट में स्किन केयर प्रोडक्ट्स जरूर रखें
- गर्मी में अपने चेहरे को हाइड्रेट कैसे रखें?
- गर्मियों में अपने मेकअप को अधिक समय तक कैसे रखें
अब विस्तार से चर्चा करते हैं कुछ उपयोगी समर वेडिंग मेकअप हैक्स के बारें में।
1. दिन के समय मॉइस्चराइज़र से बचें
बैसे तो आप मॉइस्चराइज़र की उपयोग त्वचा के लिये हर मौसम के लिये काफी जरूर होता है। क्योकि यह त्वचा की नमी को बनाये रखने में मदद करता है। लेकिन कुछ मॉइस्चराइज़र त्वचा के तेल को बढ़ाने मे मदद करते है। जिससे काफी ऑयल त्वचा से निकलने लगता है। इसलिये आप मेकअप के समय चेहरे पर तेल-मुक्त प्राइमर का उपयोग करें। यह आपके दिन के मेकअप के लिए एक हल्का और चिकना आधार देगा।
2. अपने होठों पर लगाए ब्राइट कलर
गर्मी मौसम में टच अप करना मुश्किल हो जाता है लेकिन अच्छा दिखना भी उतना ही ज़रूरी है। उसके लिये जरूरी है चेहरे व होठों का खास मेकअप। होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिये आप की शादियों में ब्राइट कलर जैसे लाल, नारंगी, गुलाबी आदि का उपयोग करें।ये आपके चेहरे को कम मेकअप में भी अच्छी चमक देंने में मदद करेगें।
3. अपने साथ एक फेस मिस्ट रखें
गर्मियों में त्वचा का ठंडा और हाइड्रेटेड रहना बेहद ज़रूरी होता है इसके लिये जरूर है कि आप अपने साथ कूल फेस्ट मिस्ट जरूर रखें। यह मेकअप में चेहरे को मॉइस्चराइज करने का एकमात्र तरीका है इसका उपयोग करने से त्वचा में रूखापन नही आयेगा। साथ ही यह आपको गर्मी को मात देने में मदद करेगा।
4. वाटरप्रूफ मेकअप को तरजीह दें
गर्मियों में चेहरे के मेकअप को लंबे समय तक बनाये रखने के लिये केवल वाटरप्रूफ मेकअप का ही उपयोग करें। यह आपके चेहरे पर ज्यादा समय तक टिक सकता है। यदि आप मेकअप को स्मियरिंग और स्मूदी बनाना चाहती हैं, तो वाटरप्रूफ मेकअप को खदीदना ही बेहतर है।
5. ब्रोंज़र का उपयोग सावधानी से करें
गर्मियों में तेज धूप की किरणों से चेहरे पर आपको प्राकृतिक चमक अपने आप ही मिल जाती है। इसलिए, आपको बहुत सारे ब्रॉन्ज़र लगाने की ज़रूरत नहीं है! रात के समय की शादी में इसका उपयोग आप कर सकती है।, लेकिन दिन के समय ब्रॉन्ज़र का उपयोग करने से बचें।
6. शादी का मेकअप टाइमिंग के अनुसार करें
समय के अनुसार किया गया मेकअप तेहरे के निखार को काफी प्रभावित करता है। यदि आप दोपहर पार्टी में जाने के लिये मेकअप करें तो, आंखों और होंठ में से किसी एक को हाईलाइट करें। दोपहर में आई शैडो लगाने से आपकी आँखें ज्यादा सुस्त और उभरी हुई दिखेगी। जिससे चेहरा रूखा दिखेगा।
7. अपने टच-अप किट को तैयार रखें
यहां हम आपके मेकअप के बारें में नही बल्कि मेकअप किट के बारे में बात कर रहे हैं, पार्टी में जाने से पहले इन चीजों को रखना काफी आवश्यक होता है जैसे फेस पाउडर, ब्लॉटिंग पेपर, क्यू-टिप्स, लिपस्टिक आदि इन सभी चीजों को एक किट में रखें। जिससे आवश्यकता पड़ने पर आप अपने मेकअप को कर सकें।