वैसे तो गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके लिए महिलाएँ महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं यह सर्दियों के मौसम के लिए भी बहुत जरूरी हो जाता हैं। आपको बता दें कि इसके बिना आपकी स्किन को काफी नुकसान हो सकता हैं इसलिए डर्मटॉलजिस्ट भी इसे सर्दियों के मौसम में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। अगर आप भी इसे सर्दियों के दिनों में नजरअंदाज करती हैं, तो इस एक के अलावा भी कई वजहें हैं जो बताती हैं कि आपको हर मौसम में सनस्क्रीन लोशन का हाथ थाम कर रखना चाहिए, तो आप भी जानिए इसे और यकीनन इसके बाद आप बिना सनस्क्रीन लोशन लगाएं घर से बाहर निकलने की गलती नहीं करेंगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – चेहरे में ही नहीं शरीर के इन हिस्सों में भी लगाएं सनस्क्रीन
1. गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण क्रीमस तो क्या सनस्क्रीन तक बहकर निकल जाती हैं वहीं, सर्दियों में ठंडी हवाएँ आपकी क्रीम का असर जल्दी खत्म कर देती हैं। ऐसे में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर अपने स्किन को ज्यादा प्रोटेक्शन दे सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे जरूरत महसूस होने पर इस्तेमाल करती रहें।
Image Source:
2. ऐसा बिल्कुल ना सोचें कि सर्दियों में जब धूप नहीं निकलती हैं तो आपकी स्किन यू वी रेज़ से सेफ हैं। ऐसे मौसम में ये रेज़ बादलों के पीछे से निकलकर आपकी स्किन को नुकसान पहुँचाती हैं। इससे आपको डार्क स्पॉट्स और रिंकल्स की परेशानी सबसे ज्यादा होती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – जानें सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका
3. स्टडीज़ का दावा हैं कि ऊंचाई पर इन रेज़ का असर ज्यादा होता हैं इसलिए हिल स्टेशन पर यू वी रेज़ से स्किन डैमेज होने की संभावना ज्यादा होती हैं। आपको बता दें कि अगर आप इस मौसम में किसी हिल स्टेशन पर जाने की सोच रही हैं, तो 30 SPF वाला सनस्क्रीन अपने साथ जरूर रखें।
Image Source:
4. आपको बता दें कि यू वी रेज़ से आपको स्किन कैंसर भी हो सकता हैं जैसा कि सर्दियों में ओज़ोन लेयर पतला हो जाता हैं इसलिए ऐसे में इस मौसम में खतरा और बढ़ जाता हैं इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चाहें कोई भी मौसम हो इसका इस्तेमाल जरूर करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सनबर्न से त्वचा को बचाने में (SPF) सनस्क्रीन