सनसेट का समय सबसे ज्यादा सुंदर होता है, यह आप भी बखूबी जानती ही होंगी। इसलिए आज हम आपको सनसेट आइस मेकअप के बारे में बताने जा रहें हैं। हम आपको बता दें कि सनसेट आइस मेकअप करने से आपकी आंखों का लुक एकदम बदल जाएगा। इसलिए एक बार आप इस सनसेट आइस मेकअप को जरूर ट्राई करें।
यह भी पढ़ेः लिपस्टिक लगाते समय इन स्टेप्स को करें फॉलो
आइए आपको सनसेट आइस मेकअप करने का तरीके के बारे में बताते हैं।
1. प्राइमर का इस्तेमाल (Apply Primer)
image source :
आप अपनी आंखों पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने से आपका आई मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
2. आंखों को सैक्शन्स में बांट लें (Divide your eyes into sections)
image source :
जब प्राइमर लग जाए तो आप अपनी आंखों को तीन हिस्सों में बांट लें। इसमें सबसे पहले आंखों के कोने, दूसरा आंखों के बीज का पूरा हिस्सा और आखिर में बचा हुआ अंतिम भाग में बाट लें।
यह भी पढ़ेः नो मेकअप लुक के लिए इस्तेमाल करें यह प्रॉडक्ट्स
3. बेस अप्लाई करें (Apply the base)
image source :
सेक्शन्स को बांटने के बाद आप एक व्हाइट कलर का बेस कोट लगा लें। इससे आपकी आंखे आकर्षित दिखने लगेगी।
4. इसके बाद पहले सेक्शन से शुरुआत करें (Get started with the first section)
image source :
बेस कोट लगाने के बाद आप पहले सेक्शन में पीले रंग के आईशेडो का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ेः कम समय में करना हो परफेक्ट मेकअप तो फॉलो करें ये टिप्स
5 अब, दूसरे सेक्शन की बारी (Now, with the second section)
image source :
पहले सेक्शन के बाद आप दूसरे सेक्शन में आई शेडो के एक स्ट्रोक का इस्तेमाल करें। आप अब ऑरेंज कलर का शेड अपनी आईलिड में लगा लें और फिर दोनों कलर्स को ब्लैंड कर लें।
6. आखिर में फाइनल सेक्शन (And finally the final section)
image source :
इसके बाद बरगंडी कलर को अपनी आंखों के बाहर की तरफ लगा लें। इसके बाद इन रंगों को आप अच्छी तरह से मिला लें। आप चाहें तो डार्क शेड का मजेंटा या पर्पल कलर को अपनी आंखों में लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः आईलाइनर लगाते समय बरतें ये सावधानियां
7. फाइनल टच अप (Final touch up)
image source :
आखिर में आप अपनी आंखों में आईलाइनर और मस्कारा लगा लें। ऐसा करने से आपको सनसेट आइस लुक मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेः होठों को परफेक्ट लुक देने के लिए फॉलो करें ये टिप्स