रुखी त्वचा तो किसी को भी पसंद नही होती हैं, क्योकि रुखी त्वचा के साथ कई तरह की समस्याएं भी जुड़ी होती हैं। क्योकि रुखी त्वचा वाले चेहरे पर अगर आप कोई मेकअप करती है तो वो भी अच्छा नही लगता हैं। इतना ही नही रुखी त्वचा होने के कारण चेहरे पर झुर्रियां भी बहुत जल्दी पड़ जाती हैं। लेकिन अगर आपकी भी त्वचा रुखी है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने चेहरे के रुखेपन को कम कर सकती है और उसे फिर से कोमल बना सकती हैं।
Image Source: https://im.mtv.fi/
गर्म पानी का प्रयोग ना करें
अक्सर कहा जाता है की गर्म पानी का प्रयोग करने से हमारी त्वचा ज्यादा रुखी हो जाती है और ये बात सच भी है अगर आप जरुरत से ज्यादा गर्म पानी से स्नान करती है तो आपकी त्वचा में मौजूद नमी नहीं रहेगी जिससे आपकी त्वचा बहुत जल्दी ही अपनी नमी खो कर रुखी और बेजान लग सकती हैं। तो अच्छा होगा की आप हल्के गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें।
Image Source: https://gocsacdep.com/
उपयोग करते हुए सावधानी बरतें
अगर आपकी त्वचा भी रुखी है तो ऐसी त्वचा से मेकअप हटाते समय, चेहरा धोते समय, चेहरे को सुखाते समय और किसी भी क्रीम या उत्पाद का प्रयोग करते हुए सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। अपने चेहरे की सफाई करते हुए कभी भी उसे रगड़े नही इससे आपकी त्वचा को ही नुकसान होगा। वैसे अगर आपकी त्वचा ज्यादा ही रुखी है तो आपको अपनी त्वचा का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए।
Image Source: https://revista.icasei.com.br/
निश्चित रूप से आपको यह पता ही होगा
जितना हो सके मॉश्चराइज का प्रयोग करें। रुखी त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए सबसे अच्छा उपाय मॉश्चराइज लगाना है। इसके लिए आपको दिन में कम से कम चार बार तो मॉश्चराइज का प्रयोग करना ही चाहिए इससे अपकी त्वचा में हर समय नमी बनी रहेगी और साथ ही वो कोमल भी बनी रहेगी। अगर आप इस प्रक्रिया को रोज करते है तो आप एक सप्ताह के अन्दर ही इसके परिणाम को देख सकती हैं।
Image Source: https://www.sributik.com/
शराब से बचें
कहा जाता है कि एक गिलास शराब से सारे दिन की परेशानियां कम हो जाती है पर ऐसा नही हैं। ज्यादा शराब हमारे स्वास्थ के लिए खराब होती है इस बात को डॉक्टर भी कहते है लेकिन अगर आपकी भी त्वचा रुखी है तब तो आपको शराब का प्रयोग करना ही नही चाहिए क्योकि शराब हमारी त्वचा में मौजूद नमी को बाहर निकाल देती हैं। जिससे वो ओर भी ज्यादा रुखी हो जाती हैं।
Image Source: https://img2.vitaportal.ru/
अपना रेजर बदले
अगर आप भी अपनी त्वचा पर मौजूद बालों के हटाने के लिए रेजर का प्रयोग करती है तो आपको ऐसा नही करना चाहिए क्योकि रेजर से भी हमारी त्वचा रुखी हो जाती है। वैसे अगर आप महीने मे एक बार प्रयोग करती है तब तो ये आपकी त्वचा को ज्यादा नुकासन नही पहुंचाएगी लेकिन अगर आप हफ्ते में दो तीन बार प्रयोग करती है तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकती है। वैसे हम आपको एक ही बात का सुझाव देगे की आजकल लड़कियों के लिए रेजर बाजार में उपलब्ध है आप उन्ही का प्रयोग करें ।