लड़कियों की खूबसूरती में मेकअप के बाद ही निखार आता हैं। हर लड़की को मेकअप करना बेहद पसंद होता हैं, लेकिन हर लड़की मेकअप करने में एक्सपर्ट नहीं होती हैं और पहली बार मेकअप करते समय उनको काफी घबराहट भी होती हैं। ऐसे में चेहरा खुबसूरत होने के बजाय बेजान हो जाता हैं, आप भी अगर पहली बार मेकअप करने जा रहीं हैं तो घबराएं नहीं, आज हम आपको मेकअप को फर्स्ट टाइम करते समय कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखने के बारे में बताने जा रहें हैं। आइए जानते हैं इस बारे में…
image source:
यह भी पढ़ें – हर बार नया लुक पाने के लिए कुछ इन स्टाइलिश तरीकों से लगाएं काजल
1. क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग(cleansing and moisturising)
आप पहली बार कर रहीं हों या करने में एक्सपर्ट हो, तब भी आप मेकअप करने से पहले हमेशा अपनी स्किन को अच्छे से फेसवॉश से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे में जमी धूल और गंदगी निकल जाएगी, फिर इसके बाद चेहरे पर अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और आपका मेकअप भी लंबे समय तक खराब नहीं होगा। इसके अलावा यदि आपकी स्किन ऑयली हैं तो ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ही करें।
image source:
2. जाने अपनी स्किन के बारे में (know your skin type)
सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपकी स्किन किस टाइप की हैं जैसे- ऑयली, ड्राई। इससे आपको मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनने में आसानी होगी और आपको परफेक्ट लुक भी मिलेगा। यदि आपकी स्किन ऑयली हैं तो हमेशा ऑयल-फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, वहीं दूसरी ओर अगर आपकी ड्राई स्किन हैं तो आप मॉइश्चराइजर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – गर्मियों में इस तरह अपने मेकअप को बहने से बचाएं
3. आंखों के लिए मेकअप (eye makeup)
जिस तरह चेहरे पर मेकअप करने से पहले चेहरे को फेसवॉश से साफ करने की जरूरत होती हैं, ठीक उसी प्रकार आई मेकअप से पहले आंखों को वेट टिश्यू से अच्छी तरह से साफ कर लें, ताकि यह लंबे समय तक खराब ना हो। आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप आई प्राइमर लगाकर बेस तैयार करें और फिर न्यूड शेड्स वाले आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसे अपनी आंखों के आईलिड्स के इनर कॉर्नर की तरफ से बाहर की ओर लगाएं और फिर इसके बाद मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करें।
image source:
4. होठों के लिए लिपस्टिक(lispstic for lips)
यदि आप फर्स्ट टाइम लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रहीं हैं, तो लाइट शेड्स वाली लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। इससे आपके फेस को नेचुरल लुक मिलेगा। लाइट शेड्स वाली लिपस्टिक को लगाने से पहले होठों को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट कर लिप बाम लगाएं, फिर आप अपनी फेवरेट लिपस्टिक को लगा सकती हैं। इसके अलावा यदि आपको फुलर लिप वाला लुक चाहिए, तो लिपस्टिक शेड से मिलता-जुलता लिप लाइनर लगाएं इसके बाद लिपस्टिक लगाएं।
image source:
यह भी पढ़ें – टीनएजर लड़कियों को फॉलो करने चाहिए ये ब्यूटी रूल्स