सर्दियां आ गई हैं और आपने भी अपने गर्म कपड़े निकाल ही लिए होंगे। क्या आप जानते हैं कि अगर गर्म कपड़ों की प्रॉपर केयर ना की जाए तो यह एक, दो इस्तेमाल के बाद ही खराब हो सकते हैं। इसलिए इनकी खास तरह से देखरेख करनी चाहिए। हर कोई यह नहीं जानता है कि गर्म कपड़ों को किस तहर से अरेंज करके रखना चाहिए। अक्सर ये देखा गया है कि वुलेन को सही से रखने का ज्ञान बहुत ही कम लोगों को होता है। इसी कारण हम कई बार अपने गर्म कपड़ों को ठीक से रखने का जिम्मा दूसरों पर छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं और जानना चाहती हैं कि किस तरह आप इन कपड़ों को ठीक से रख कर सालों साल चला सकती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपने गर्म कपड़ों को सही से अरेंज कर सकेंगी।
1. गर्मियों के कपड़ों को अंदर रखें
सर्दियां आ चुकी हैं तो अब गर्मियों के कपड़ों का कोई इस्तेमाल नहीं है। अच्छा होगा कि आप उन्हें सुरक्षित कहीं और रख दें। ऐसा करने से आपकी अलमारी में गर्म कपड़ों के लिये काफी जगह बन जाएगी और आप आराम से अपने गर्म कपड़ों को रख सकती हैं।
Image Source: https://www.lifeandtravel.ro/
2. अलमारी में किस तरह रखें
अक्सर लोग सर्दियों के कपड़ों और गर्मियों के कपड़ों को तो अलग-अलग कर के रख देते हैं, पर जब बात अलमारी में गर्म कपड़े रखने की आती है तो सही से नहीं रख पाते हैं। अच्छा होगा कि पहले आप अपने गर्म कपड़ों को अलग-अलग भागों में बांट लें जैसे कि शॉल, स्वेटर, टॉप्स, कोट, पैंट आदि। इसके बाद उन कपड़ों को ऊपर रखें जो आप ज्यादा पहनती हैं और जिन्हें कम पहनती हैं उन्हें नीचे रखें।
Image Source: https://www.thechilicool.com/
3. हैंगर का प्रयोग करें
हैंगर एक ऐसी वस्तु है जिसका प्रयोग कर आप अपने कपड़ों को सही से तो रख ही सकती है, साथ ही इसकी मदद से आप अपनी अलमारी में कपड़े रखने के लिए और जगह भी बना सकती हैं। अच्छा होगा कि आप अपने हैंगर्स में शॉल, कोट आदि को रखें। इससे वे लंबे समय तक अच्छे से रहेंगे और हैंगर का प्रयोग करने से आपकी अलमारी भी काफी साफ-सुथरी लगेगी।
Image Source: https://londontheinside.com/
4. हुक और रैक लगाएं
हुक और रैक ऐसी चीजें हैं जिनकी मदद में आप अपनी टाई, बेल्ट या स्कार्फ आदि को सही से रख सकती हैं। सोचिये अगर कभी आपको जल्दी में कहीं जाना हो और आपको अपनी टाई या स्कार्फ ना मिले तो आप क्या करेंगे। जाहिर है ऐसे में टाई या स्कार्फ खोजने में आपका समय ही खराब होगा। ऐसे समय के लिए अच्छा होगा कि आप हुक और रैक का प्रयोग करें।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com
5. जूतों को रखना
ऐसा नहीं है कि केवल कपड़ों को ही सही से रखना चाहिए। जूतों को भी सही से रखने से वे लंबे समय तक चलते हैं। सर्दियों में अक्सर प्रयोग किये जाने वाले भारी जूतों को रैक पर रखना चाहिए।