देशी घी एक ऐसी आयुर्वेदीक दवा है जिससे आप त्वचा संबंधित कई प्रकार की समस्याओं से लड़ सकती हैं। घी जहां एक तरफ खाने के स्वाद को बड़ाता है तो वही दूसरी तरफ इसके इस्तेमाल से आप अपने सौन्दर्य में भी निखार ला सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी की घी से भला सौन्दर्य में निखार कैसे आ सकता है तो आपको बता दे कि, देशी घी से त्वचा ना केवल कोमल और खूबसूरत होती है बल्कि इससे त्वचा की चमक भी बड़ती हैं। देशी घी सर्दियों के दिनों में एक सबसे अच्छा मॉस्चुराइजर होता है। देशी घी के प्रयोग से आप सर्दियों में भी आपकी त्वचा की चमक को बनाए रख सकती हैं। आज हम आपके लिए कुछ इसी प्रकार के टिप्स लेकर आए है जिनके प्रयोग से आप इस सर्दि आपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकती है साथ ही सर्दियों में होने वाली त्वचा संबंधित समस्याओं को भी कम कर सकती हैं।
Image Source: https://media.indiatimes.in/
1. होठों की चमक के लिए- सर्दियों मे अक्सर देखा गया है कि हर किसी को रुखे होंठों की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन घी एक ऐसा लिप बाम है जिसकी मदद से आप अपने होठों को कोमल और चमकदार बना सकती हैं। रोज रात को सोने से पहले एक-दो बूंद घी की अपने होठों पर लगा ले इस से आपके होठ कोमल हो जाएगें और फटेंगे की समस्या भी नहीं होगी ।
Image Source: https://www.lapatilla.com/
2. त्वचा के रुखेपन के लिए- सर्दियों में होंठो के फटने के साथ-साथ त्वचा के रुखे होने की समस्या भी आम होती है। घी की मदद से आप इस समस्या को कम कर सकती हैं। पूरे दिन में जब भी आप को समय मिले आप कम से कम एक बार हल्के गर्म घी से अपनी पूरी त्वचा की अच्छे से मसाज करें उसके बाद आधे घंटे तक ऐसे ही रहे और बाद में नहा लें। इससे आपकी त्वचा की नमी बनी रहेगी और आपकी त्वचा कोमल भी हो जाएगीं। घी एक ऐसा मॉस्चुराइज है जो त्वचा की कोशिकाओं के अन्दर तक जाकर त्वचा की नमी को बनाए रखता है।
Image Source: https://www.agein.com/
3. चेहरे की झुर्रियों के लिए- बाजार में वैसे तो कई सारी ऐसी क्रिम्स है जो यह दावा करती है कि उनके प्रयोग से आपके चेहरे की झुर्रियां कम हो सकती हैं। घी पुराने जमाने के सबसे पुराने नुख्सों में से एक है. जिसमें कई बीमारियों के इलाज उपल्बध हैं | घी एक ऐसी एंटी एजिंग क्रिम है जो बाजारों में मिलने वाली क्रिमों से भी ज्यादा अच्छा प्रभाव करती हैं। घी को यदि आप रोज अपने चेहरे पर लगाएं तो इसकी मदद से आपके चेहरे कि झुर्रियां कुछ ही दिनों कम हो जाएगीं और आपकी त्वचा फिर से जंवा-जंवा लगने लगेगी।
Image Souce: https://urodaizdrowie.pl/
4. आंखों के डार्क सर्कल के लिए- डार्क सर्कल एक ऐसी समस्या है जो पुरुष हो या महिला हर किसी को परेशान करती हैं। डार्क सर्सक की इस समस्या में भी घी सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीके से काम करता है । नियमीत रुप से कुछ दिनों तक रोज रात को घी को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और सुबह होते ही नॉर्मल पानी से अपनी आंखों को धो लें। ऐसा करने से आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपके डार्क सर्कल कम हो गएं हैं।
Image Source: https://s3-ap-northeast-1.amazonaws.com/
5. मेकअप रिमूवर के लिए- मेकअप रिमूव करने के लिए यू तो हजारों प्रकार की क्रिम्स बाजारों में मिल ही जाती हैं लेकिन कभी आपका मेकअप रिमूवर खत्म हो जाए तो आप घी को मेकअप रिमूवर की तरह भी प्रयोग कर सकती है। घी की एक बूंद को हल्का सा अपने चेहरे पर लगा ले उसके बाद टिसु पैपर से उससे साफ कर दें। इससे आपके चेहरे को किसी भी प्रकार का नुकसार नहीं होगा और आपका मेकअप आसानी से रिमूव भी हो जाएगा।