गर्भावस्था में अधिक विटामिन लेने के साइड इफेक्ट

-

गर्भावस्था में महिलाओं के खान-पान का विशेष रूप से ख्याल रखा जाता है। उन्हें पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने की सलाह दी जाती है। उनके आहार में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और विटामिन जैसे तत्वों को अधिक से अधिक शामिल करने को कहा जाता है। यह सभी चीज़ें मां और बच्चे दोनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए काफी आवश्यक है।

गर्भावस्था में महिलाओं के खानImage Source: atusaludenlinea

लेकिन यह कैसे ज्ञात होगा कि एक स्वस्थ शरीर के लिए कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता है? अगर कुदरती तरीके से इन सभी पोषक तत्वों का सेवन किया जाए तो इससे शरीर स्वस्थ बनता है और यह तत्व शरीर के लिए उपयोगी भी होते हैं। लेकिन कई बार शरीर में विटामिन्स की कमी के कारण महिलाएं सप्लीमेंट खाने लगती हैं, जिसके बाद वह नियमित रूप से सप्लीमेंट्स लेने लगती हैं। लेकिन इन सप्लीमेंट्स की अधिकता के कारण महिला के स्वास्थ्य पर इनका बुरा असर भी पड़ सकता है। इसलिए सप्लीमेंट्स लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस विटामिन की अधिकता के कारण शरीर को क्या नुकसान हो सकता है –

विटामिन ए
ज्यादा विटामिन ए लेना लीवर के लिए हानिकारक हो सकता है। विटामिन ए की अधिकता से महिला का गर्भपात तक हो सकता है। लेकिन अगर आप विटामिन ए, सप्लीमेंट के तौर पर लेना चाहती हैं तो पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।

विटामिन एImage Source: edgesuite

फोलिक एसिड
फोलिक एसिड की मात्रा शरीर में अधिक होने पर कई तरह की दिक्कतें हो सकती है। इसकी अधिकता से आपको पेट की समस्‍याएं जैसे व्यग्रता, दस्त, मतली, चिड़चिड़ापन, भ्रम, अनिद्रा, त्‍वचा रोग, व्यवहार में परिवर्तन आना आदि हो सकते हैं। इसके अलावा कई और दुष्‍प्रभाव भी देखे जा सकते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक लंबे वक्त तक अगर फोलिक एसिड की ज्यादा मात्रा ली जाए तो दिल के रोगियों को हार्ट अटैक होने का ख़तरा भी काफी बढ़ जाता है।

फोलिक एसिडImage Source: nydailynews

विटामिन बी 6    
विटामिन बी 6 की अधिकता से शरीर में अकड़न हो सकती है। इस वजह से नवजात शिशु को भी नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही शिशु की तंत्रिका को भी काफी नुकसान होता है। सूरज की रोशनी में जाने के लिए ज्यादा संवेदनशीलता, त्वचा पर धब्बे व मतली, दर्द, विटामिन बी 6 की अधिकता के दुष्परिणाम हैं।

विटामिन बी 6Image Source: amazonaws

विटामिन बी 12
विटामिन बी 12 की अधिकता के कारण कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। शरीर के कई भागों में खुजली होना, दिल का रोग, चक्कर आना व सिर दर्द की समस्या रहना आदि बीमारियां, शरीर में विटामिन बी 12 की ज्यादा मात्रा लेने से होती हैं। अधिक मात्रा में विटामिन बी 12 लेने से ल्यूकेमिया भी हो सकता है। इसलिए अगर कोई गर्भवती महिला एनीमिक है तो उसे विटामिन बी 12 के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए।

विटामिन बी 12Image Source: huffpost

विटामिन सी
विटामिन सी की ज्यादा मात्रा लेने से गुर्दे की पत्थरी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। हमारे शरीर में विटामिन सी ऑक्सालेट में परिवर्तित हो जाता है। ज्यादातर ऑक्सालेट यूरीन के ज़रिए हमारे शरीर से बाहर निकलता है। शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने से यह शरीर से नहीं निकल पाता औऱ शरीर में इकट्ठा होने लगता है। जो बाद में पथरी में बदल जाता है।

विटामिन सीImage Source: nepszava

विटामिन डी
विटामिन डी की डोज ज्यादा होने से खून में में कैल्शियम का स्तर काफी बढ़ जाता है। इससे उल्टी, मतली, भूख में कमी जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। इसके अलावा हार्ट अटैक होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। विटामिन डी की अधिकता से कमजोरी, गुर्दे की समस्या व बार-बार पेशाब आना जैसी समस्याएं हो सकती है।

विटामिन डीImage Source: googleusercontent

विटामिन ई
गर्भावस्था में विटामिन ई की अधिकता से गर्भपात भी हो सकता है। यह एक गंभीर समस्या है, इसलिए विटामिन ई अपने डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लें।

विटामिन ईImage Source: lanutrition

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments