त्वचा के रंग में निखार लाने के लिए हम हर तरह के महंगे से महंगे प्रोडेक्ट का उपयोग करती हैं, हालांकि इसके उपयोग से चेहरे की रंगत पर निखार काफी कम समय के लिए ही होता है। प्रोडक्ट दावा करते है इन क्रीमों का उपयोग करने से चेहरे की रंगत 1 या 2 हफ्ते में खिल कर नजर आने लगेगी, पर ऐसा कुछ नहीं होता, बल्कि त्वचा को नुकसान ही होता है, लेकिन हम आपको उन क्रीम के बारे में बता रहें हैं जिसके किए हुए वादे सचमुच में सही साबित हुए है।यह 10 बेहतरीन क्रीम जो हमारे भारत में ही मौजूद है। तो जानें उन क्रीम के विषय में जिनके असर से त्वचा का टोन अंदर तक खत्म होते ही चेहरा खिला और दमकता सा नजर आने लगाता है।
यहां भी पढ़ेः- सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम्स और बॉडी लोशन
1. Olay White Radiance Advanced Whitening Intensive Moisturiser
इस क्रीम में विटामिन बी 3 की अधिकता होने के काररण यह त्वचा के काले दाग धब्बों के हल्का कर उसमें एक नई चमक लाने का काम करती है। इस क्रीम से त्वचा में नमी बढ़ती है। इसके अलावा यह सूर्य की कठोर किरणों से रक्षा करती हैं क्योंकि इसमें एसपीएफ 24 पीए शामिल होता हैं। यह क्रीम या लोशन हर तरह की त्वचा वालों के लिए अच्छी मानी गई है।
2. Lotus Herbals White Glow Skin Whitening and Brightening Massage Cream
यह क्रीम त्वचा में हो रहे दाग को हल्का करने में मदद करती है। इससे पोर खुलते हैं, जिससे अंदर की गंदगी साफ हो जाती है। यह त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करती है। चेहरे के निखार के लिए यह क्रीम काफी अच्छी मानी जाती है। पर इसमें दोष सिर्फ इतना है कि इसमें एसपीएफ की कमी है।
3. Neutrogena Fine Fairness Serum
इस सीरम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत जल्दी आपकी त्वचा में अवशोषित हो जाती है। यह न केवल अपकी रंग को साफ करता है, बल्कि यह आपकी त्वचा में मेलेनिन को बढ़ने से भी रोकती है। इस सीरम को आप एक दिन में दो बार उपयोग में ला सकती हैं। यह सीरम त्वचा के अंदर अवशोषित होकर तेल के स्त्राव को बढ़ने से रोकता है। जिसके कारण यह तेलीय त्वचा वालों के लिए सबसे अच्छी क्रीम मानी जाती है।
4. Lotus Herbals Fairness Gel with Liquorice and Green Tea
लोटस हर्बल्स रसायन मुक्त हर्बल उत्पाद माना जाता है। इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल्स का उपयोग ना होने से ये काफी अच्छा असर करती है। यदि आप इस जैल को लाने के विषय में सोच रहीं हैं तो इस पर आप आंखें बंद करके भरोसा कर सकती हैं। औषधिय गुणों से तैयार ये जैल काफी अच्छा परिणाम देता है। इसमें एसपीएफ को शामिल नहीं किया गया है।
यहां भी पढ़ेः- बॉडी लोशन को इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल
5. L’Oréal Paris White Perfect Laser Day Cream
ये क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त मानी गई है। ये त्वचा के टोन को खत्म कर चेहरे को गोरा बनाती है, जिससे त्वचा पर ग्लो आने लगता है। इसके अलावा यूवीए और यूवीबी किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा करती है। यह चेहरे में चिकनाई को बढ़ाती है। हालांकि यह तेलिय त्वचा के लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है।
6. Kaya Pigmentation Reducing Complex
त्वचा की उचित देखभाल करने के लिए यह क्रीम काफी अच्छी मानी गई है। इसके उपयोग हर तरह की त्वचा वाली महिलाएं कर सकती हैं। इसका उपयोग करने से ये चेहरे के दाग-धब्बों को कम कर, त्वचा में निखार लाने का काम करता है। यह आंखों के नीचे पड़ रहे काले घेरे को कम कर देती है, एक हफ्ते के अंदर ही आप इसके अच्छे परिणाम अपने चेहरे पर देख सकती है।
7. Biotique Bio Dandelion Ageless Lightening Serum
यह क्रीम त्वचा टोन के हल्का करने में मदद करती है, इसके अलावा त्वचा के काले दाग-धब्बे को कम करती है। यह एक हर्बल उत्पाद है जो संवेदनशील त्वचा के लिए काफी अच्छा उपचार है। इसमें विटामिन ई और खनिजों तत्वों का भंडार है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
8. Garner Skin Naturals White Complete Multi Action Fairness Cream
नींबू के अर्क से तैयार यह त्वचा में निखार लाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम मानी जाती है। इसके द्वारा मिलने वाला लाभ काफी लंबे समय तक बरकरार रहता है। इसमें पाए जानें वाला विटामिन सी त्वचा के कालेपन को दूर कर त्वचा में निखार लाने का काम करता है।
9. Fair & Lovely Advanced Multi Vitamin Daily Fairness Expert
काफी लंबे समय से चली आ रहा यह क्रीम सभी युवा लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके विज्ञापन को आप हमेशा से टीवी पर देखती आई हैं। यह त्वचा के टोन को खत्म कर निखार लाती है। इसके अलावा इसमें एसपीएफ के गुण होने से यह त्वचा के टोन को खत्म कर सूरज की किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा भी करती है।
10. Pond’s White Beauty Daily Spot-Less Lightening Cream
त्वचा की खूबसूरती के बनाए रखने के लिए सभी उत्पादों में Pond’s क्रीम को सबसे अच्छा माना जाता है। जिसकी शुरूआत ही त्वचा के रंग को साफ करने के लिए की गई थी। बहुत से महिलाएं इस क्रीम का उपयोग काफी समय से करती आ रहीं हैं जिसके कई साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। यह चेहरे की गंदगी को पूरी तरह से साफ करती है। यह सूर्य की किरणों से भी हमारी त्वचा की रक्षा करती है। इसका उपयोग आप दिन में दो बार मॉइस्चराइजर के रूप में कर सकती हैं।
यहां भी पढ़ेः- अयूर सनस्क्रीन लोशन एस पी एफ 30