असल में यात्रा एक कला ही है। कला इसलिए कि आपको अपनी यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कभी आप अपनी यात्रा में अच्छे अनुभव पाते हैं और कभी नकारात्मक अनुभव। असल में जब आप यात्रा के दौरान आने वाले सकारात्मक और नकारात्मक अनुभवों से गुजरते हो तो आप अपनी आने वाली लाइफ में आने वाले सकारात्मक और नकारात्मक अनुभवों से ऊपर उठने की कला को ही सीख रहे होते हो। ऐसे में यात्रा करना आपको अपने जीवन के लिए तैयार करना ही है।
संसार के बहुत से बुद्धिजीवी लोगों ने बहुत बड़े स्तर पर अपने जीवन में यात्राएं की और अपनी यात्राओं के अनुभव दुनिया को दिए ताकि संसार के सभी लोग शिक्षित हो सकें। भिन्न-भिन्न यात्राओं से गुजरे लोगों ने अपने अनुभवों को अपने शब्दों में अपने-अपने तरीके से बताया है।
यात्रा पर अब तक कहे गए सबसे अधिक प्रेरणादायक वाक्यों को आप पढ़ें और जानें महान लोगों के विचार यात्रा के बारे में-
1- दुनिया एक किताब है और जो लोग यात्रा नहीं कर पाए हैं वे सिर्फ उसका एक पेज ही पढ़ पाते हैं- अगस्टाइन
Image Source: imagejournal
2- एक हजार मील की यात्रा एक कदम के साथ ही शुरू होती है- लाओत्सू
Image Source: wallpaperseries
3- खोज की असली यात्रा नए परिदृश्य की मांग में है – मार्कल प्रोउस्ट
Image Source: miltonclass
4- सफर जीवन में वापस सत्ता और प्यार लाता है – रूमी
Image Source: brown
5- हर दिन एक यात्रा है और यात्रा स्वयं के लिए घर जैसी ही है – मात्सुओ बाशो
Image Source: parolenarchipel
6- जहां कहीं आप जाएं, पूरे दिल से जाएं – कन्फ्यूशियस
Image Source: apuntesdelechuza
7- सभी यात्रा के यात्री अंजान हैं अपनी यात्रा से – मार्टिन बुबेर
mage Source: notablejews
8- यात्रा युवाओं के लिए शिक्षा का एक प्रकार ही है – फ्रांसिस बेकन
Image Source: siliconbeat
9- यात्रा साहसिक सार्थक है – ईसप
Image Source: rapgenius
10- हम अन्य स्थानों, अन्य लोगों की जान, अन्य आत्माओं की तलाश में हैं, हमेशा के लिए हम में से कुछ यात्रा करते रहते हैं – अनइस नील