शायद हो सकता आपने इस शब्द को पहले कभी नहीं सुना हो, लेकिन हाल ही में ये तकनीक पूरी दुनिया पर छा गई हैं। इस ट्रेंड की शुरुआत करने वाली कोरियन महिलाएं थी, जिनहोनें पूरी दुनिया में इस तकनीक को पहचान दी। इसे मशहूर करने में सबसे ज्यादा जिम्मेदार सोशल मीडिया हैं, इस तकनीक को आप यूट्यूब, ट्वीटर और इंस्टाग्राम में देख सकते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप इस तकनीक को करते हुए कई लड़कियों को देख सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप इस तकनीक के बारे में अच्छे से जान सकते हैं।
Image Source: popsugar-assets
क्या हैं मल्टी-मास्किंग?
मल्टी-मास्किंग शब्द से आप समझ सकती हैं कि यहां एक ही समय में एक से ज्यादा काम करने की बात हो रही हैं। इसका मतलब एक ही समय पर चेहरे के हर हिस्से पर अलग अलग मास्क लगाना। ऐसा इसलिए किया जाता हैं क्योंकि हमारे चहरे के हर हिस्से की त्वचा अलग होती हैं। जैसे की हमारे चेहरे की टी-जोन पूरे चहरे की तुलना में सबसे ज्यादा ऑयली होती हैं। जिसके चलते एक फेस मास्क पूरे चेहरे के लिए काफी नहीं होता हैं। तो यहां मल्टी-मास्किंग काम आती हैं।
Image Source: thefashionfolks
जानिए कैसे की जाती हैं मल्टी-मास्किंग..
मल्टी-मास्किंग करने से पहले आप को ये जानना होगा कि इसके लिए कौन से मास्क की जरुरत होती हैं। इसके लिए आपको अपनी त्वचा के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप उसके अनुसार मास्क चुन पाएं। इस आर्टिकल में हमने चेहरे के हिस्से और और उनकी जरुरतों के बारे में लिखा हैं।
• टी-जोन-
आप सोच रहे होंगे की चेहरे पर टी-जोन क्या होता हैं। दरअसल ये टी-जोन आपके चेहरे के माथे से शुरु होता है और फिर नाक से लेकर चिन तक आता हैं तो हुआ ना टी जोन ? आपको बता दें कि चेहरे का ये जोन सबसे ज्यादा ऑयली होता है और इसी हिस्से पर एक्ने का खतरा भी रहता हैं। इसलिए आपको टी-जोन पर मुल्तानी मिट्टी का मास्क लगाना चाहिए या फिर कोई ऐसा फेस मास्क लगाना चाहिए जिससे आपके टी-जोन का अतिरिक्त तेल निकल जाए। अगर आपकी नाक पर ज्यादा ब्लैकहेड्स हैं तो आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा के लिए ब्लैकहेड्स स्ट्रिप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: telemundo
• इन हिस्सों पर आप ध्यान नहीं देते-
त्वचा की देखभाल के दौरान आप कुछ हिस्सों पर ध्यान नहीं देते हैं। जैसे की जौ लाइन, माथे का हिस्सा(बालों का पास वाला हिस्सा), चेहरे के इन हिस्सों पर कम नमी होती हैं जिसके चलते आपको ऐसे मास्क लगाने चाहिए जिसमें नमी हो।
Image Source: exp
• आंखों के लिए-
आंखों के आसपास की त्वचा पूरे चेहरे की तुलना में सबसे नाजुक होती हैं। अगर आप 30 की उम्र के करीब हैं तो आपकी आंखों के आसपास की त्वचा पर झुर्रियां पड़ सकती हैं। इसके लिए यहां आपको मॉश्चराइजिंग और त्वचा को टाइट करने वाला मास्क लगाना चाहिए। अगर आपको कोई भी मास्क इस हिस्से पर लगाना पसंद नहीं हैं तो आप अंडे का सफेद हिस्सा लगा सकते हैं और उसके बाद नारियल के तेल से मसाज कर लें।
Image Source: xovain
• होठों के लिए-
आंखों की तरह आपके होठों को भी ज्यादा देखभाल की जरुरत होती हैं। बाजार में होठों के लिए कई मास्क मौजूद होते हैं जो सूखे होंठ, पिगमैंटेशन जैसी बीमारियों से छुटकारा देते हैं।
Image Source: cientifique
• गालों के लिए-
आपके चीकबोन्स और माथा आपके पूरे चेहरे की तुलना में ज्यादा उठा हुआ होता हैं जिसके चलते ये सूरज की किरणों से ज्यादा संपर्क में आते हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर टैनिंग और नुकसान होता हैं। इसलिए आपको ब्राइटनिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
Image Source: todayis
हम आशा करते हैं कि अब आप सब फेस मास्क के बारे में जान चुके हैं। सारे फेस मास्क को लगाने के बाद उन्हें सूखने दें फिर गुनगुने पानी या किसी कपड़े से अपना चेहरा साफ कर लें। इस मल्टी-मास्किंग तकनीक को अपनाकर आप अपने चेहरे पर फर्क अनुभव करेंगी।