बॉलीवुड की फेमस फिल्मों के पोस्टर इन हॉलीवुड फिल्मों की हैं देन

-

भारत में सिनेमा लोगों के मनोरंजन का मुख्य माध्यम है। यह न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करता है बल्कि लोगों के जीवन को प्रभावित भी करता है। हर हफ्ते मूवी थिएटरों में लगने वाली फिल्मों को लेकर लोग इंतजार में रहते है कि कब नई फिल्म रिलीज होगी और उसे देखने जाएंगे। हालांकि यह एक बहुत बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है जिससे बहुत से लोगों का मुनाफा जुड़ा होता है। थिएटरों की टिकटे बिकने से थिएटर मालिक मुनाफा कमाते हैं। मूवी राइट्स थिएटरों और टीवी चैनलों को बेचकर फिल्म के निर्माता मुनाफा कमाते हैं और फिल्मों में काम करने के लिए भारी कीमत वसूल कर अभिनेता पैसा कमाते है। अपने इस मुनाफे को बढ़ाने के लिए बहुत सी चीजें अहम रहती है, जिनमे से एक है फिल्म की रिलीज से पहले के पोस्टर। यह पोस्टर बहुत ही अहम रहते है। लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा करने में यह पोस्टर अहम भूमिका निभाते हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि इस पोस्टर को बनाने में हमारे डिजाइनर कितनी मेहनत करते होंगे, मगर सच तो यह है कि हमारी बॉलीवुड फिल्मों के अधिकतर  पोस्टर हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किए होते हैं। चलिए देखते है कुछ ऐसे ही कॉपी मूवी पोस्टर को

1- बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न

बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़नImage source:

इस मूवी के बारे में भला कौन नही जानता। साल 2017 की बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म बॉलीवुड का पोस्टर भी कॉपी किया गया है। इस पोस्टर को बनाने का आइडिया हॉलीवुड मूवी ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जैंडर केज से लिया गया था।

2- रॉ वन

रॉ वनImage source:

कॉपी का यह सिलसिला अब से नही बल्कि काफी पहले से चल रहा है। यहां तक की बॉलीवुड के किंग खान भी इस कॉपी कैट की आदत से अछूते नही है। शाहरुख की मूवी रॉ वन इसकी उद्धाहरण है। इस फिल्म का मुख्य पोस्टर हॉलीवुड की चर्चित फिल्म बैटमैन बिगेन्स से कॉपी किया गया था।

3- कैप्टन नवाब

 कैप्टन नवाबImage source:

साल 2017 की फिल्म कैप्टन नवाब का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज होने के बाद काफी तेजी से वायरल हुआ था। यह पोस्टर इमरान के फैनस को काफी पसन्द आया था। पोस्टर में इमरान अपने दोनो हाथों में बन्दूके पकड़े सेना की वर्दी में ज़मीन पर बैठे दिखाए गए है। यूं तो यह पोस्टर बेहद आकर्षक है मगर दुख की बात यह है कि ये भी कॉपी है। इस पोस्टर को प्ले स्टेशन की एक गेम कॉल ऑफ ड्यूटी के कवर पेज से कॉपी किया गया है।

4- पी.के

पी.केImage source:

परफेक्शन का जिर्क हो तो लोगों के ज़हन में एक ही नाम आता है और वो है आमिर खान। अपनी फिल्मों को एक अलग मुकाम तक ले जाने वाले आमिर खान भी कॉपी करने में पीछे नही है। 2017 में आई उनकी ब्लोक बस्टर मूवी पीके का पोस्टर भी कॉपी किया गया था। उनकी इस मूवी का पोस्टर एक पुर्तगाली म्यूजिक एल्बम किम बैरियर्स से चुराया गया था। यह एल्बम साल 1973 की थी।

5- जिंदगी न मिलेगी दोबारा

जिंदगी न मिलेगी दोबाराImage source:

कॉपी कैट की इस सूचि में साल 2011 की हिट मूवी जिंदगी न मिलेगी दोबारा भी शामिल है। इस फिल्म में त्रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय दयोल और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का पोस्टर भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। मगर बाद में पता चला कि वह भी कॉपी किया गया था। इस मूवी पोस्टर को हॉलीवुड की फिल्म लॉर्ड्स ऑफ डॉग टाउन से कॉपी किया गया था।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments