ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स सर्दियों में करेंगे आपकी त्वचा की देखभाल

-

 

मौसम बड़ी ही तेजी से बदल रहा हैं। इस मौसम में कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में होंठों का फटना और त्वचा का शुष्क होना और ड्राई होना आदि समस्याएँ काफी आम हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी त्वचा की देखभाल करना चाहती हैं तो आप इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अपना कर सर्दियों में अपनी त्वचा को मुलायम व कोमल बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में।

ब्यूटी प्रोडक्ट्सImage Source: 

यह भी पढ़ें – इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से त्वचा को होता है भारी नुकसान

1. बॉडी लोशन (Body lotion) –

इसका इस्तेमाल कर आप सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से बच सकती हैं। आपको बता दें कि इसे ऑयल या बीज़्वैक्स से तैयार किया जाता हैं इसलिए ये स्किन को अच्छी तरह नरिश और हाईड्रेट करता हैं।

Body lotionImage Source: 

2. लिप मास्क (Lip mask) –

सर्दियों में अपने होठों को सॉफ्ट और फटने से बचाने के लिए आप लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये होठों को डीप कंडीशन कर इन्हें स्मूद रखता हैं। आपको बता दें कि ये मास्क की तरह होता हैं जिसे आप अपने होठों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर सकती हैं। इसे बीस मिनट के बाद हटा लें। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप लिप बाम भी लगा सकती हैं।

Lip maskImage Source: 

यह भी पढ़ें – कहीं आपको बीमार तो नहीं बना रहें हैं आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स

3. क्रीमी फाउंडेशन और कंसीलर (Creamy foundation and concealer) –

इस मौसम में अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल करने के लिए क्रीमी फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो आप वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का चयन करें।

Creamy foundation and concealerImage Source: 

4. फेस मिस्ट (Face mist) –

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हैं। ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। फेस मिस्ट की एक बॉटल हमेशा अपने पर्स में रखें और जब भी आपको अपनी स्किन ड्राई लगे इसे स्प्रे करें।

Face mistImage Source: 

यह भी पढ़ें – उमस वाले मौसम में भी आपको खूबसूरत बनाएंगे ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments