Home विविध बॉलीवुड की ये ऐक्ट्रेस है अपनी वास्तविक जीवन में राजकुमारियां

बॉलीवुड की ये ऐक्ट्रेस है अपनी वास्तविक जीवन में राजकुमारियां

0

 

 

बॉलिवुड की कुछ ऐक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं यानि ये अपनी वास्तविक लाइफ में राजकुमारी हैं। आज हम आपको इन सभी वास्तविक राजकुमारियों के बारे में ही बता रहें हैं। देखा जाए तो यदि कोई लड़की बॉलीवुड में एंट्री करती हैं तो वहां की ग्लैमरस इंडस्ट्री तथा शानोशौकत उसको खुद ही फॉलो करने लगती है, पर कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनको जन्मजात ही यह ठाटबाट मिली है। आज आपको यहां ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे है जो अपने वास्तविक जीवन में प्रिंसेज हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

1 – सोनल चौहान  

 सोनल चौहान Image source: 

सोनल के पास न सिर्फ राजपुताना सरनेम है बल्कि उनका वास्तविक जीवन भी वैसी ही है। आपको बता दें कि सोनल उत्तर प्रदेश के शाही राजपूत परिवार से हैं। पारंपरिक शाही परिवार से संबंध होने के बाद भी सोनल ने बॉलीवुड में कैरियर बनाने का निर्णय लिया था।

2 – भाग्य श्री  

Image source:

भाग्य श्री ने बॉलीवुड में फिल्म “मैंने प्यार किया” के साथ जोरदार एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने शादी की ओर अपना घर बसा लिया। आपकों बता दें कि उनके पिता सांगली (महाराष्ट्र) के राजा रहें हैं। वे सांगली के राज परिवार से हैं और अपने वास्तविक जीवन में प्रिंसेज हैं।

3 – सागरिका घटके  

Image source:

सागरिका ने शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म “चक दे इंडिया” से बॉलीवुड में एंट्री की थी। वे एक रियल ब्यूटी हैं। आपको बता दें कि वे भी शाही परिवार से संबंध रखती हैं। कोल्हापुर के शाहू महाराज के परिवार से सागरिका का संबंध है। कुछ समय पहले सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से विवाह किया है

4 – अदिति राव हैदरी  

Image source:

अदिति राव भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में हैं जो शाही परिवार से संबंध रखती हैं। अदिति का संबंध दो राजघरानों से रहा है उनके नाना तेलंगाना के वनपर्ति राज्य में राजनेता रहें हैं और दादा ब्रिटिश काल में आसाम के गवर्नर थे।

5 – किरण राव

Image source:

किरण अपने आप में एक आत्मनिर्भर तथा सक्षम महिला हैं। किरण राव का संबंध तेलांगना के शाही परिवार से है। किरण काफी टेलेंटेड हैं और वर्तमान में वे अभिनेता आमिर खान की पत्नी हैं।  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version