Home सेलिब्रिटी टॉक इन सेलीब्रिटीज़ ने मधुमक्खी के डंक से लेकर जोंक तक से करवाया...

इन सेलीब्रिटीज़ ने मधुमक्खी के डंक से लेकर जोंक तक से करवाया ब्यूटी ट्रीटमेंट

0

इस बात को तो हर कोई जानता है कि अभिनेत्रियां अपनी सुंदरता को कायम करने के लिए क्या कुछ कर जाती हैं। फिर चाहे वह बॉलीवुड की अदाकारा हों या फिर हॉलीवुड की। सुंदरता के चक्कर में वह किसी भी हद तक चली जाती हैं। कभी प्लास्टिक सर्जरी तो कभी अजीबो गरीब ब्यूटी ट्रीटमेंट। अपनी खूबसूरती को कायम रखने के लिए वह कुछ इस तरह के ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…

beauty treatment6Image Source: artofvfx

कैवियार बॉडी ट्रीटमेंट
इस ट्रीटमेंट को एन्जिला जॉली जैसी कई खूबसूरत अदाकारा करवाती हैं। इसमें त्वचा पर मछली के अंडे लगाएं जाते हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और प्रेग्नेंसी के दौरान यह ट्रीटमेंट करवाने से स्ट्रेच मार्क्स भी नहीं आते हैं।

Image Source: vestlia

स्नेल स्लाइम स्किनकेयर
इस ट्रीटमेंट में त्वचा पर घोंघे यानी कि स्नेल के शरीर से निकलने वाले चिपचिपे पदार्थ से ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। इस ट्रीटमेंट को हॉलीवुड अदाकारा केटी होम्स इस्तेमाल करती हैं। इसमें ग्लायकॉलिक एसिड, प्रोटीन और इलास्टिन मिलाया जाता है, जो त्वचा को कोमल बनाता है।

Image Source: welt

एमीथेरेपी
इस ट्रीटमेंट में मधुमक्खियों के डंक का इस्तेमाल किया जाता है। इसे हॉलीवुड की अदाकारा ग्वेनेथ पाल्ट्रो इस्तेमाल करती हैं। इस ट्रीटमेंट में मधुमक्खियों से जानबूझकर कटवाया जाता है। बता दें कि आप इस ट्रीटमेंट को बिल्कुल ट्राई ना करें। यह खतरनाक भी हो सकता है।

Image Source: epochtimes

24 कैरट गोल्ड फेशियल
इस ट्रीटमेंट को मॉडल बार रेफेली इस्तेमाल करती हैं। यह काफी महंगा होता है। इस ट्रीटमेंट से त्वचा काफी सुंदर, चमकदार और कसीली होती है। यह त्वचा के ढीलेपन को भी रोकता है। इसके अलावा यह बढ़ती उम्र को भी चेहरे पर दिखाने से रोकता है।

Image Source: edvaproducts

लीच थेरेपी
जब बात ब्यूटी की हो और डेमी मौर की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। यह खासतौर पर एक बार यूरोप गई थीं लीच मतलब की जोंक थेरेपी के डीटॉक्सिफायिंग फायदे लेने। आपको बता दें कि जोंक के द्वारा खून चुसने से त्वचा में रंगत आती है और शरीर से टॉक्सिन्स दूर होते हैं। यह थेरेपी काफी लाभदायक होती है।

Image Source: theweek

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version