फर्स्ट डेट पर रेड के अलावा ये रंग भी करेंगे सामने वाले को इंप्रेस

-

पहली बार किसी से मिलने का मौका सबसे खास एहसास कराने वाला होता है। फिर चाहे वो लड़की हो, या लड़का दोनों के ही मन में अपने मिलन को लेकर कई तरह की हलचले चलती रहती हैं। दोनों ही अपने इस खास शख्स से मिलने के लिए कई तरह की बातें सोचते हैं, कैसे बैठेंगे, कैसे मिलेंगे, क्या बातें करेंगे, किस तरह से ऑर्डर करेंगे, कैसे एक दूसरे को देखेंगे, इस तरह के कई सवाल दोनों के मन में निरंतर चलते रहते हैं।

पर इन सब बातों के अलावा सबसे ज्यादा डर सामने वाले की पसंद और नापसंद को लेकर भी रहता है। ऐसे में ये लोग अपने आउट फिट के साथ बात व्यवहार के ढंग पर विशेष ध्यान देते हुए इस दिन की तैयारी करने में लग जाते है। पहली डेट में जाने से पहले अपनी ड्रेस के चुनाव में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। जिनमें से एक है पहनी जाने वाली ड्रेस का रंग।

Dress to Impress1Image Source:

आप इस बात को तो अच्छी तरह से जानती है कि हर रंग अपने विशेष संदेश से जाने जाते है। ऐसे में आप उन्हीं रंग का चुनाव करें जो आपके स्वाभाव के साथ आपकी भावनाओं को भी सामने वाले को जाहिर करने वाले हों।

तो जाने किस तरह के रंग का चुनाव करना जरूरी है

1.नीला रंग पहनना है सबसे बेहतर
नीला रंग जो हर लड़के एवं लड़कियों को काफी पसंद आता है। एक अध्ययन के मुताबिक, लड़कियों से ज्यादा लड़को को यह रंग अधिक अच्छा लगता है। यह रंग सुरक्षा की भावना को प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही यह रंग निर्भरता और गुणवत्ता के अलावा मानसिक सक्रियता का भी प्रतीक माना जाता है।

Dress to Impress2Image Source:

2. काला पहनना भी है बेहतर विकल्प
काला रंग जिसे लोग कम पहनना ही पसंद करते हैं। यह रंग अलग लुक देता है। इसके पहनने से सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। यह रंग मजबूती के साथ एकाग्रता का भी प्रतीक है।

Dress to Impress3Image Source:

3. हर मौके को खास बनाता है लाल रंग
लाल रंग आपकी सुंदरता में निखार लाने के साथ आपके लुक को बेहतर बनाता है। जिसे पहनकर जाने से सामने वाले की नजरे आप पर से नहीं हटेंगी। लाल रंग मजबूती, उत्सुकता, ड्रामा, उतावलेपन के साथ इससे सकरात्मकता का भावना भी आती है।

Dress to Impress4Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments