आमतौर पर देखने में आता है जब महिलाएं अपने घर को चमकाने में तो कोई कसर नही छोड़ती, मगर उनकी एक चीज जिस और वह ध्यान देना भूल जाती है वह होता है उनका बाथरुम। कई बार बाथरुम की दुर्गंध के कारण आपको को महमानों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। दरअसल बाथरुम से आने वाली दुर्गंध किसी का भी मन खराब कर देती है। इस परेशानी के लिए आमतौर पर महिलाएं बाजारों में बिकने वाले क्लीनर का इस्तेमाल करती है, लेकिन इनके बावजूद यह परेशानी हल नही हो पाती। इसलिए आज हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपकी यह परेशानी पूरी तरह से हल हो जाएगी। बाथरुम की दुर्गंध के हल हेतु आप अपने किचन की कुछ आम चीजों को यूज कर सकती है। चलिए जानते हैं इस चीजों के बारे में।
1- नींबू का रस
Image source:
भारतीय घरों में नींबू आमतौर पर मिल जाता है। जैसा कि आप जानती हैं कि नींबू को खाने के अलावा और भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका एक इस्तेमाल आपको बाथरुम की दुर्गंध से भी छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आपको नीबूं के रस की एक बड़ी मात्रा को शौचालय की जमीन पर गिराना है और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। 20 से 25 मिनट बाद पानी से फ्लोर को धो दें। इससे न सिर्फ शौचालय साफ दिखेगा बल्कि उसकी दुर्गंध भी खत्म हो जाएगी।
2- बेकिंग सोडा करें यूज
Image source:
बेकिंग सोडा एक बहुत ही जरुरी पदार्थ है। वैसे तो इसे खाने में प्रयोग किया जाता है, मगर ये आपकी दुर्गंध की परेशानी को भी खत्म करता है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडे की एक अच्छी मात्रा को पानी में घोलना है फिर उससे शौचालय की जमीन को अच्छे से साफ करना है। यह तरीका भी बदबू को पूरी तरह से खत्म करने में कारगर साबित होगा।
3- सिरका आजमाएं
Image source:
इसके लिए आप बाजार में बिकने वाला काला सिरका यूज कर सकती है, यह आपको आसानी से मिल भी जाएगा। सिरके को पानी में घोट कर उसे सारे फर्श पर डाल दें। थोड़ी देर बाद इसे पानी से साफ कर दें। इससे फ्लोर चमकदार तो बनेगा, साथ ही सुगंधित भी हो जाएगा।
4 -साबुन का पानी
Image source:
आप कपड़ो को धोने के लिए डिटरजेंट का प्रयोग तो करती ही हैं। बाथरुम की दुर्गंध को खत्म करने के लिए आप इस डिटेरजेंट का भी प्रयोग कर सकती है। इससे बाथरुम की बदबु तो जाएगी, साथ साथ आपका बाथरुम चमक भी उठेगा।