महिलाएँ खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन क्या आप मेकअप से जुड़ी सभी चीजों के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो आज हम आपको कई ऐसी चीजें या प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहें हैं जो सालों से इसका हिस्सा हैं। आपकी खूबसूरती और परफेक्ट लुक के लिए ये काफी जरूरी होता हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में जिन्हें आपके मेकअप किट का ज़रूरी हिस्सा होना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ें – अपनी त्वचा के अनुसार ऐसे चुनें सही ब्लश
1. ब्लॉटिंग पेपर (Blotting paper) –
अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो यह आपकी मेकअप किट में ज़रूर होना चाहिए। ऐसी स्किन पर कुछ ही देर बाद लिपस्टिक और लाईनर फैलकर खराब हो जाता। इससे बचने के लिए इसका इस्तेमाल करें। ये बिना आपके मेकअप को खराब किए आपके चेहरे के ऑयल को दूर करता हैं।
Image Source:
2. ब्लेंडर (Blender) –
आप चाहें कितना भी अच्छा मेकअप प्रोडक्ट्स क्यों न इस्तेमाल कर लें अगर आपका मेकअप अच्छी तरह ब्लेंड नहीं होगा तो आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलता हैं इसलिए हमेशा अपने मेकअप किट में ब्लेंडर या स्पंज रखें। फाउंडेशन हो या कंसीलर इसे हाथ से नहीं, हमेशा ब्लेंडर से अप्लाई करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – लिक्विड लिपस्टिक को इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये कुछ जरूरी बातें
3. लिप और मस्कारा सीलर (Lip and mascara sealer) –
आपको बता दें कि इसकी मदद से आप अपने किसी भी मस्कारा को वॉटरप्रूफ बना सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल मस्कारा लगाने के बाद करें। इससे आपकी आँखों की खूबसूरती लंबे समय तक बनी रहेगी। ऐसा ही लिप सीलर होता हैं जो आपकी लिपस्टिक को खराब होने से बचाता हैं। आप इसे लिपस्टिक लगाने के बाद इस्तेमाल करें।
Image Source:
4. ब्यूटी स्पैचुला (Beauty spatula) –
अक्सर कई बार जल्दबाजी में मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे फाउंडेशन, कंसीलर ज्यादा निकल जाता हैं और इसे वापिस रखना काफी मुश्किल होता हैं। ऐसे में इन्हें खराब होने से बचने के लिए ब्यूटी स्पेचूला खरीदें। इससे आपके प्रोडक्ट्स हमेशा सही और परफेक्ट क्वांटिटी में निकलेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बिना मेकअप ऐसे पाएं हॉट एंड स्टाइलिश लुक