आज के समय की व्यस्त जिंदगी तथा प्रदुषण के समय में अपने ही हर समय फ्रेश रखना बहुत मुश्किल काम है। कुछ लड़कियां खुद को फ्रेश दिखाने के लिए मेकअप का यूज करती हैं लेकिन शाम तक उनका चेहरा भी मुरझाया हुआ दिखाई देने लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय यहां बता रहें हैं। जिनका यूज करके आप खुद को शाम तक फ्रेश रख सकती हैं। असल में सही ब्यूटी प्रॉडक्ट का सही समय पर यूज आपको दिनभर फ्रेश रख सकता है। अतः आप यहां बताये गए ब्यूटी टिप्स को अपना कर खुद को फ्रेश रख सकती हैं। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
1- डियोड्रेंट का करें सही तरीके से यूज
Image source:
देखने में आता है की लड़कियां सिर्फ उस समय ही डियोड्रेंट लगाती हैं। जब उनको उसकी जरुरत महसूस होती है लेकिन इस प्रकार कभी भी डियोड्रेंट को लगाने से उसकी खुशबू ज्यादा समय तक नहीं रहती है। अतः आप स्नान करने के बाद डियोड्रेंट का यूज करें। ऐसा करने से आप दिनभर फ्रेश फील करेंगी तथा उसकी खुशबू भी दिनभर रहेगी।
2- बेबी प्रॉडक्ट का करें यूज
Image source:
बेबी प्रॉडक्ट भी हमें दिनभर फ्रेश रखने में बहुत मददगार होते हैं। यदि आप पसीने से मुक्ति छाती हैं तो बेबी वाइप्स का यूज करें। इसके अलावा स्नान करने के बाद आप अपने अंडर आर्म्स में बेबी पाऊडर का यूज करें। ऐसा करने से आप दिनभर फ्रेश रहेंगी।
यह भी पढ़ें – हमेशा अपनी कार में रखें ये 10 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स
3- एप्पल साइडर विनेगर का करें यूज
यदि आप अंडर आर्म्स की बदबू से परेशान हैं तो आप कॉटन की सहायता से एप्पल साइडर विनेगर को लगाएं। ऐसा करने से आप अंडर आर्म्स की बदबू से निजात पा जाएँगी। इस बात का भी ध्यान रखें की यह प्रयोग आप बैक्सीन के बाद न करें।
4- खूब पियें पानी
Image source:
आपको यदि दिनभर फ्रेश रहना है तो पानी का खूब सेवन करें। यदि आप पाने का ज्यादा सेवन करती हैं तो इससे आपका चेहरा फ्रेश रहता है तथा आपको सिरदर्द जैसी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ता है।
5- शॉवर जैल का करें यूज
Image source:
जब आप सुबह स्नान के लिए जाएं तो शॉवर जैल का यूज अवश्य करें। अच्छा शॉवर जैल आपको दिनभर फ्रेश रखता है तथा आपका मूड भी तरोताजा बना रहता है। अतः यदि आप यहां बताये गए ब्यूटी प्रॉडक्ट का सही इस्तेमाल करती हैं तो आप बिना ज्यादा मेकअप के भी खुद को दिनभर फ्रेश रख सकेंगी।

