गर्मियों में त्वचा पर सबसे ज्यादा हानिकारक प्रभाव पड़ता है। देखा जाए तो प्रतिदिन गर्मी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। बाहर की तेज धूप हमारी त्वचा को झुलसा देती है। इसका परिणाम यह होता है कि हमारी त्वचा का निखार धीरे धीरे को जाता है और हमारा चेहरा बदरंग सा दिखने लगने लगता है। यही कारण है कि आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बता रहें हैं जिनका उपयोग आप अपने घर में ही आसानी से कर सकती हैं। आइये जानते हैं इन ब्यूटी टिप्स के बारे में।
1 – मिंट पैक का करें यूज
Image source:
इसके लिए आप ताजे पुदीने के कुछ पत्ते लें तथा एक चुटकी हल्दी के साथ कुछ गुनगुना पानी भी ले लें। पहले आप पुदीने की पत्तियों को बारिकी से काट कर अच्छे से पीस लें तथा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें एक चुटकी हल्दी को मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर लें, अतः 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।
2 – मिल्क क्लींजिंग का करें उपयोग
Image source:
मिल्क क्लींजिंग गर्मियों में हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसके लिए आप एक रुई के फोहे को दूध में भिगो लें तथा अपने चेहरे व गर्दन पर अच्छे से मसाज करें। इससे हमारी त्वचा के रोम छिद्रों में फंसी गंदगी बाहर निकल जाती है तथा हमारी त्वचा अच्छे से ग्लो करने लगती है।
यह भी पढ़ें – त्वचा को मुंहासों से मुक्त करें पुदीने से बने फेस पैक से
3 – बादाम के तेल का प्रयोग
Image source:
आप यदि अपनी आंखों के आसपास से काले घेरे हटाना चाहती हैं तथा अपनी आंखों को सुंदर बनाना चाहती हैं तो रुई के एक फोहे में थोड़ा सा बादाम तेल लगा लें तथा इसको अपनी आंखों के चारों और की त्वचा पर लगाएं।