खूबसूरती और लज्जा महिलाओं का गहना हैं, जिसे बनाएं रखने के लिए महिलाएं सतत् प्रयत्नशील रहती हैं। महिलाओं की खूबसूरती उनके लंबे बालों, रंग, लम्बाई आदि के साथ-साथ लंबे नाखून से भी होती हैं। अक्सर महिलाएं अपने हाथों और पैरों के नाखूनों को बढ़ाती हैं। इसके बाद उन्हें कलर कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, लेकिन घर के काम करने के दौरान अक्सर महिलाओं के ये नाखून टूट जाते हैं या उनकी चमक खो जाती है। लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहें हैं, जिसके जरिए आप अपने नाखूनों को लंबा एवं मजबूत बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खें के बारे में जिससे आप अपने लंबे नाखून को मजबूत और टूटने से बचा सकती हैं..
 Image Source:
Image Source: 
यह भी पढ़ें – बादाम तेल से करें अपने नाखूनों को मजबूत
1. सेब का सिरका (Apple vinegar)-
नाखूनों को मजबूत रखने और टूटने से बचाने के लिए आपको कुछ घरेलू नुस्खें को अपनाना चाहिए। इसके लिए आप एक चौथाई कप सेब के सिरके में आधा कप बीयर और जैतून के तेल को अच्छे से मिक्स करें, फिर इस मिश्रण में अपने दोनों हाथों को दस मिनट तक डुबो कर रखें और पांच मिनट तक नाखूनों की मालिश करें। लंबे नाखून पाने के लिए आपको यह उपाय हफ्ते में दो बार करना होगा।
 Image Source:
Image Source: 
2. जैतून का तेल (Olive oil)-
लंबे नाखूनों को मजबूत बनाएं रखने के लिए उनकी अच्छे से देखभाल करना जरूरी होता हैं। इसके लिए इनमें मसाज करना भी बेहद जरूरी हैं। इसके लिए आप नींबू के रस की कुछ बूंद में एक चम्मच जैतून के तेल को अच्छे से मिलाकर एक मिक्चस तैयार कर लें और प्रतिदिन रात को सोने से पहले इस मिश्रण से अपने नाखूनों की मसाज करें।
 Image Source:
Image Source: 
यह भी पढ़ें – अपने नाखूनों की बेहतर देखभाल करने के लिए याद रखें यह टिप्स
3. नारियल तेल (Coconut Oil)-
लंबे नाखून को सही बनाएं रखने के लिए नारियल तेल बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको अपने नाखूनों की मसाज रात को सोने से पहले करनी होगी।
 Image Source:
Image Source: 
4. अंडा और दूध (Egg and milk)-
अपने लंबे नाख़ून को मजबूत बनाएं रखने के लिए अंडे के पीले भाग में थोड़ा सा दूध मिलाकर इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं और इससे मसाज करें, जिससे आपके लंबे नाखून मजबूत बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें – इन 7 स्वस्थ्य आदतों से अपने नाखूनों को बनाएं सुंदर
