आमतौर पर देखा जाता है कि जब कभी माता पिता अपने बच्चों को कुछ काम कहते हैं या फिर उन्हें डांटते है तो वह या तो आगे से सही जवाब नही देते या फिर माता पिता के सामने जबान दराजी करते है। बच्चों के इस रवैये से मां बाप तो आहत होते ही हैं, साथ ही बाहर वालों पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अक्सर माता पिता की परवरिश व संस्कारों पर सवाल उठने लगते हैं। इस तरह की स्थिति में हमेशा जरुरी रहता है कि आप बच्चों के दिल को टटोलें। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन ला सकते हैं।
1. बच्चे की बात सुनें
Image source:
ज्यादातर यही देखा जाता है कि जब भी बच्चा माता पिता को आगे से पलट कर जवाब देता है तो मां बाप या तो उसे उग्र होकर उसे डांटते है या फिर मारते हैं लेकिन आपका यह तरीका उसके व्यवहार में कोई सुधार नही लाएगा, बल्कि ऐसा करने से वह और ज्यादा जिद्दी हो जाएगा। इसलिए आपको उससे आराम से बात कर जानना चाहिए कि उसके दिमाग में क्या बात है।
2. बच्चे की परेशानी को समझें
Image source:
हर बार बच्चे के चिढ़ चिढ़ेपन को गुस्से व मारने से सुलझाना सही तरीका नही है। अगर आप ऐसा करते रहेंगे तो उससे बच्चा इस सब का आदि हो जाएगा। इसलिए जरुरी है कि आप इस बात का पता लगाने की कोशिश करें कि आखिर बच्चा इतना गुस्से में क्यों रहता है। यह जाने की उसे स्कूल में कोई दिक्कत तो नही है। अगर ऐसा कुछ है तो आप उसे परेशानी को हल करें।
3. मार से नही बातचीत से समझाएं
Image source:
अगर आपका बच्चा तेज आवाज में आपको पलट कर जवाब देता है तो उस गुस्सा आना स्वभाविक है। मगर हर बार उसे गुस्से से समझाना भी सही नही है। आप उससे शांति स बात कर सकते हैं। उससे बात कर प्यार से समझाएं की इस तरह का व्यवहार गलत है। इसलिए उसे सिखाएं की बड़ों से इस प्रकार बात करना अच्छी बात नही होती।
4. बच्चे भी आप से ही सीखते हैं
Image source:
इस बात में कोई दो राय नही है कि बच्चे जो कुछ भी सिखते हैं वह अपने घर से व अपने माता पिता से ही सिखते हैं। ऐसे में बहुत जरुरी होता है कि आप बच्चों के सामने ज्यादा चिल्ला कर या आपस में झगड़े नही।
5. बच्चों की तारीफ करें
Image source:
यह बेहद जरुरी रहता है कि आप बच्चों को अच्छे कामों के लिए प्रोत्साहित करें, मगर साथ ही यह भी बहुत आवश्यक है कि बच्चों द्वारा किए जाने वाले हर अच्छे काम की तारीफ करें। इससे बच्चों के अंदर अच्छे कामों के प्रति उत्सुकता जागेगी।