महिलाओं को एक्सेसरीज का काफी शौक होता है। यदि आप कभी उनके साथ मार्किट निकल जाओ तो उनकी निगाहें केवल ज्वैलरी पर ही टिकी रहती है। आजकल महिलाओं को बिग रिंग्स का काफी शौक चढ़ा हुआ है। आपको मार्किट में इन बिग रिंग्स के सभी फंकी और ऐलीगेंट लुक देखने को मिल जाएंगे। आप जिन्हें पहनना चाहें, पहन सकती हैं, तो जानें कुछ ऐसे ही फैशनबल रिंग्स के बारे में…
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़ेः हील्स पहनने से होने वाले दर्द से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स
डायमंड, रूबी और सैफायर जैसे स्टोन्स के साथ यह रिंग्स आपको काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। अगर आपको महंगे स्टोन्स से सजी हुई बड़ी रिंग्स नहीं लेनी हो या फिर वह रिंग्स आपके बजट से बाहर हो, तो आप ऐसे में सेमी प्रेशस स्टोन्स जैसे सिट्रीन या टरक्वायज आदि भी चुन सकती हैं।
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़ेः आ गया इंसानी दांतों से बनी ज्वैलरी का ट्रैंड
इनका आकर्षण भी महंगी अंगूठियों से कम नहीं होता है। आजकल एनीमल और फ्लोरल डिजाइंस की रिंग्स भी मार्किट में उपलब्ध हैं, जो कि काफी चलन में हैं। इन रिंग्स को आप अपने किसी भी सोबर आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। यह बोल्ड रिंग्स आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनकर आपके लुक को बेहतरीन बना देती हैं।
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़ेः यह 5 चीजें लड़कियों को फैशनेबल बनाने में करती हैं मदद
