आज के माहौल में महिलाओं को पुरूषों के बराबर ही अधिकार दिए गए हैं। साथ ही महिलाओं ने भी अपनी जिम्मेंदारियों को बखूबी निभाते हुए आपने सभी कामों को दूसरों से बेहतर करके दिखाया है। समय के साथ ही महिलाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही उनके पहनावे में भी बदलाव आया है। आज शहरों में अधिकतर महिलाएं जींस पहने दिखाई देती है। ये पहनावा न सिर्फ महिलाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि वह इसमें सहज भी महसूस करती हैं। आपको बता दें कि जींस को खरीदने से पहले हर महिला को कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए। चलिए जानते हैं इन जरूरी बातों के बारे में…
Image Source:
यह भी पढ़े- दोबारा आया डेनिम जींस का फैशन, जानें इसे पहनने के 7 तरीके
1. क्लासिक लुक ही बेहतर (classic look is better)
Image Source:
वैसे तो समय के साथ ही फैशन में भी बदलाव आता रहता है। इस कारण भी हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप जींस को कभी कभार ही पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे में लेटस्ट ट्रेंड की जिंस को ना खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि समय के साथ ही जब वो फैशन बदल जाएगा तो आपकी जींस का डिजाइन पुराना हो जाएगा और आप इसको नहीं पहन पाएंगी। इसलिए आपको ऐसे ही क्लासिक व सिंपल डिजाइन की जींस को खरीदना चाहिए, क्योंकि इसका फैशन हमेशा ही बना रहता है।
2. फैशन पर दें ध्यान (stay up-to-date with fashion)
Image Source:
अगर आप रेगूलर जींस का ही प्रयोग करती हैं तो आपको नए फैशन पर भी पूरा ध्यान देना होगा। ज्यादतर महिलाएं एक ही तरह की डिजाइन की जींस को पहनती हैं, लेकिन ऐसा ठीक नहीं है। रेगूलर जींस यूज करने वाली लड़कियों और महिलाओं को लेटस्ट फैशने के अनुसार ही अपनी जींस को खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़े- पुरानी जींस से बनायें ये 6 स्टाइलिश सामान
3. समय के मुताबिक जींस का चयन (wear trendy jeans)
Image Source:
आपको जींस कहां और किस अवसर पर पहनकर जानी हैं, इस बात को जानने के बाद ही आपको जींस को खरीदना चाहिए या पहनना चाहिए। जैसे यदि आप ऑफिस के लिए जींस ले रहीं हैं तो यह सिंपल ही हो और यदि आप दोस्तों के साथ घुमने के लिए लें रहीं हों तो इसके लिए आप नैरों या नए फैशन की जींस को भी चुन सकती हैं।
4. फैब्रिक पर दें ध्यान (focus on fabric)
Image Source:
जींस के स्टाइल के साथ ही उसके कंफर्ट और फैब्रिक पर भी पूरा ध्यान देना होता है। जींस को लेने से पहले उसके कपड़े को हाथ में लेकर देखें ही वो सॉफ्ट है भी या नहीं। इसके अलावा यह भी देखें कि जींस को बनाने में कितने परसेंट कॉटन का इस्तेमाल किया गया है। सॉफ्ट जींस के साथ इसको पहनकर इसकी फिटिंग को भी एक बार जांच लेना बेहद ही जरूरी होता है।
यह भी पढ़े- स्किन टाइट जींस आपके स्वास्थ के लिये है खतरनाक