दोस्ती में ना करें इन दायरों को पार

-

अक्सर देखा जाता है कि लड़के लड़कियों की दोस्ती के बीच रिश्ते जुड़ते है और जल्द ही कुछ दिनों के बीच बिखरते हुए नजर आ जाते है जिससे लड़कियों में काफी फर्क भी देखने को मिलता है इससे वो काफी अकेली और असहाय सी हो जाती है अगर आप एक दोस्त ही बनाना चाहती है तो इन्हे दोस्ती को रिश्तों में बदलने की भूल कतई ना करें एक ब्वॉयफ्रेंड बनाने के लिये रखें इन बातो का ध्यान जो आपके जीवन में खुशी ही देगा और किसी भी समस्या में पड़ने से बचायेगा।

अक्सर देखा जाता है कि लड़के लड़कियों की दोस्ती के बीचImage Source: https://www.newhdwallpaper.in/

रोक-टोक न करें
यदि आपकी दोस्ती किसी लड़के से है तो आपके संबंध इस प्रकार के होने चाहिये कि इस रिश्ते में किसी भी प्रकार के अपनेपन का अहसास ना हो, ना ही किसी प्रकार की रोकटोक, ना ही जलन क्योकि उसके साथ आपके संबंध सिमित है ना कि एक रिश्ता बनाने जा रही है। इसके अलावा आपके दोस्त को आपके साथ रहने के बाद भी अपने अन्य साथी से फ्लर्ट करने की, फेसबुक पर रोमांटिक मैसेज पोस्ट करने की, दूसरी लड़कियों के साथ बातचीत करने की पूरी आजादी है और इसी दायरे के साथ रहकर आप अपने इस रिलेशनशिप को अवॉयड कर सकती है।

अपनी बाउन्ड्री सिमित करें
इस बात का खास ध्यान रखे कि किसी भी लड़के के साथ दोस्ती के दौरान ज्यादा वक्त तक एक-दूसरे के साथ रहना अटैचमेंट को बढ़ाने के बराबर साबित हो सकता है, इससे एक-दूसरे के प्रति गहरी फीलिंग पैदा हो सकता है। जो आपके लिए सही नही है इसके अलावा आप भूलकर भी अपनी कमजोरी को ऐसे दोस्त के साथ शेयर न करें। इस बात के लिये आप हमेशा अपने फ्रेंड विद बेनिफिट रिलेशनशिप के पीछे छुपे मकसद को याद रखें। दोस्त के साथ पूरी मौज-मस्ती करें पर प्यार के नाम की कमजोरी को आड़े ना आने दें।

अपनी बाउन्ड्री सिमित करेंImage Source: https://wpc.6f9e.edgecastcdn.net/

प्यार को न भूलें
अपने इस दोस्ती को उतना ही वक्त और महत्व दें, जितना जरूरी है। इस बात का भी ख्याल रखे कि न इस तरह के संबंध टेम्पररी होते हैं। आपको अपनी जिंदगी एक ऐसे के शख्स के साथ बितानी है जो आपको प्यार करें आपकी ख्याल ऱखना सही तरीके से आपकी केयर भी करे। इस बात का भी ख्याल रखें क्योकि इस तरह के रिलेशनशिप में रहने वाले बहुत ही कम लोग आपस में जिंदगी बिताने के बारे में सोचते हैं।

प्यार को न भूलेंImage Source: https://www.hayatona.me/

खुद की सुरक्षा है जरूरी
दोस्ती के लिये बने इस रिश्ते में आप अपने को सुरक्षित रखे कभी भी अपने सहपाठी के साथ नजदिकिया ना बढ़ाएं क्योकि इस प्रकार की गलतियों से आप काफी बड़ी मुसीबत में भी फंस सकती है। इसलिये इस बात को गहराई से सोचते हुये दोस्ती के रिश्तों में शारीरिक संबंधों को दूर रखें। अक्सर देखा गया है लड़कियों को इन रिलेशनशिप में प्रेग्नेंसी और यौन संबंधी बीमारियों को लेकर अवेयर रहना चाहिए, वहीं पुरुषों को भी इस मामले में पूरी सुरक्षा बरतनी चाहिए। भले ही आप आपस में कितने ही अच्छे फ्रेंड क्यों न हों, लेकिन सेहत के मामले में किसी तरह का समझौता करना ठीक नहीं।

खुद की सुरक्षा है जरूरीImage Source: https://2.bp.blogspot.com/

फीलिंग्स शेयर न करें
अक्सर देखा जाता है कि दोस्तों के बीच संबंध रहने पर अंदर की फिलिग्स भी जाग जाती है और हम इमोशनल होकर सब बाते शेयर करने लगते है। पर इस शॉर्ट टर्म वाले इस रिश्ते में अपनी अंदर की फीलिंग्स को कंट्रोल करें आप लोग एक ही रास्ते के दो पहलू है तो अपनी पर्सनल बातों को बिल्कुल भी शेयर नहीं करें। इसके अलावा आपको इस दोस्ती के संबंध के लिये आपको ऐसे दोस्त चुनने चाहिये जो मेंटली स्ट्रॉन्ग हो, इन प्रकार की दोस्ती को समझते हुए उसकी भी सोच प्रैक्टिकल हो।

फीलिंग्स शेयर न करेंImage Source: https://www.britishcouncil.cn/

रिलेशनशिप को जगजाहिर न करें
आप हमेशा इस प्रकार की दोस्ती को कोई नाम ना देते हुये इसे जग जाहिर ना करें वैसे भी हमारे समाज के लोग लड़के लड़कियों की बेनाम दोस्ती को जल्द ही कोई नाम देने में नही चूकते इसलिये आपके अपने इस संबंध के बारे में हर किसी से बताना ठीक नहीं है। ऐसे दोस्त को भी परिवार से दूर रखें। और किसी भी प्रकार का पर्सनल डिस्कशन न करें।

रिलेशनशिप को जगजाहिर न करेंImage Source: https://www.kapsch.net/

वैसे, इस तरह की रिलेशनशिप ज्यादातर कॉलेज जाने वाले लड़के लड़कियों के बीच देखने को मिलती है। हैं। जिसके आंकड़े भी बताते हैं कि लगभग 10-20 पर्सेंट यूथ ऐसे रिलेशनशिप में हैं, जिनमें से कई तो लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप की शुरुआत भी कर चुके हैं। वहीं, कुछ कपल्स आज भी उसी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments