वैसे तो आज हम आपको तलाकशुदा इंसानों के डेटिंग करने के फायदे और नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके साथ अगर आप डेटिंग कर रहे हैं तो कौन सी ऐसी बातें हैं जिनका आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। आजकल वैसे भी देखा जा रहा है की हमारे देश में तलाक के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके चलते तलाकशुदा इंसानों का मिलना आम बात है। तलाकशुदा आप इसी से समझ गये होंगे की तलाक का मतलब किसी भी मायने में सुकूनदायक तो नहीं होगा। तो जाहिर सी बात है की उस इंसान ने अपने बीते वक्त में काफी कुछ खोया है। उसका अनुभव बहुत बुरा रहा है। ऐसे में आप जब उस इंसान को डेट कर रहे हैं तो आपको भी काफी सावधानी से उस इंसान को संभालने की जरूरत है। जिससे आप उसके दिल में अपनी जगह बना सके। क्योंकि ऐसे इंसानों को जल्दी अपनी बात समझा पाना। उनके साथ संबंध बनाना बहुत ज्यादा बड़ा काम होता है। इसके लिए काफी हिम्मत की आवश्यकता होती है। क्योंकि कई बार कुछ परिस्थितियां आपके सामने आ खड़ी हो सकती है। जिसके चलते वह टूटकर या बहुत ज्यादा संवेदनशील होकर कमज़ोर हो जाते हैं।
Image Source: datingwright
वैसे बता दें की किसी तलाकशुदा के साथ डेटिंग करना कोई गलत बात नहीं है बल्कि यह काफी अच्छी बात है कि आप किसी ऐसे इंसान के साथ जुड़ रहे हैं जो ज़िम्मेदार है तथा संबंधों को अच्छी तरह समझता है। तो चलिए जानते हैं तलाकशुदा इंसानों के साथ सबंध रखने के फायदे और नुकसानों के बारे में …
Image Source: easysuccessfulonlinedating
फायदा- समय
तलाकशुदा लोगों के साथ डेट करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की ऐसे लोगों के साथ रिश्तों में जल्दबाजी की कोई जगह नहीं होता है। क्योंकि वह पहले ही अपनी लाइफ में एक कड़वा अनुभव लेकर बैठे हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है की वह आपको समझने और अपनाने के लिए कुछ समय तो लेंगे ही। उसके बाद ही वह सब साफ होने पर ही उसके बाद आपके साथ कुछ तय करेंगे। इसलिए आप अगर ऐसे किसी इंसान को डेट कर रहे हैं तो बिना चिंता के आप उसके साथ कोई जल्दबाजी ना करते हुए उसे आपको समझने के लिए पूरा वक्त दीजिए। उसके बाद जब वह आपकी तरफ खुद आने लगे तब जाकर अपने भविष्य को लेकर रूपरेखा तैयार करिए।
Image Source: co
फायदा- अपने वादों के पक्के
जिस इंसान के साथ इतना सब कुछ घट चुका होता है। वह वक्त के साथ काफी प्रतिबद्ध हो जाते हैं। जिसके चलते वह पहले तो कोई आसानी से कमिटमेंट आदि नहीं करते। सबसे पहले वह निर्णय की वास्तविकताओं के बारे में स्पष्ट होते हैं। उसके बाद ही कोई वचन देते है जिसके बाद वह अपने वादे से जुड़े रहते हैं। लेकिन इसके लिए पहले उनका भरोसा जीतना काफी जरूरी होता है। जिससे की वह आपके ऊपर विश्वास कर सके।
Image Source: trendmantra
फायदा-अनुभव
आपने एक कहावत सुनी होगी की बुरा वक्त भी एक अच्छाई सिखा कर जाता है। वहीं जो इंसान इतना दर्द, दुःख और वर्जना सह चुके होते हैं। तो जाहिर सी बात है की वह पहले से काफी समझदार हो गये होंगे। उन्होने अपने बीते वक्त से कुछ अच्छाई ही ग्रहण कर होगी। जिसके चलते उनमे कुछ अच्छे बदलाव भी आए होंगे। क्योंकि वह अपनी लाइफ में काफी बुरी चीजों को फेस कर चुके होते हैं। ऐसे में ये इंसान काफी अच्छे और बेस्ट साबित होते हैं।
Image Source: yourtango
फायदा- खुले दिमाग वाले (उदार)
ऐसे लोगों का पिछला अनुभव कैसा गया होगा ये बात तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। क्योंकि अगर अच्छा जाता तो आज वह इस मोड़ पर ना खड़े होते। जो की वह अपने पिछले अनुभव से पहले ही बहुत कुछ सीख चुके होते हैं। ऐसे में जान लें की उन्हें ये चीजें पहले ही बहुत ज्यादा समझदार और उदार बना चुकी होती है। इसके चलते आपको उनपर किसी तरह का अंकुश रखने की या हक़ दिखाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती। जिनपर आप बेफ्रिकी से भरोसा कर बिना चिंता के विश्वास कर सकते हैं।
Image Source: coloribus
नुकसान-कन्फ्यूज रहना
कहते हैं ना की दूध का जला छांछ भी फूंक फूंक कर पीता है। ऐसे में आप खुद ही सोच लीजिए। जिस इंसान ने अपनी लाइफ में इतनी बड़ी-बड़ी चीजें देख ली। उसके बाद उसके दर्द सहने की शक्ति खत्म होने पर आ जाती है। उनके लिए किसी भी तरह का और दर्द सहन करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए वह अपने भविष्य को लेकर हमेशा डरे और सहमे हुए रहते हैं। क्योंकि वह अपनी जिंदगी में उन गलतियों को दोबारा नहीं दोहराना चाहते हैं। ऐसे में आपको भी उनकी ऐसी स्थिति से निपटने में कुछ तकलीफे हो सकती है। साथ ही अपने पार्टनर को उन चीजों से बाहर निकालने में भी आपको काफी सावधानी से बरतनी पड़ सकती है।
Image Source: vbctulsa
नुकसान- भावनाओं का भार
यह ज्यादातर उन मामलों में होता है जिसमे वह इंसान निर्दोष होता है। वहीं जब कभी उसे किसी बात या घटना से अपने बीते कल को जुड़ा देखता है तो उसके अंदर भावनाओं का गुबार फूट पड़ता है जिसे वह चाहकर भी किसी के सामने रोक नहीं पाता क्योंकि कहीं ना कहीं कभी-कभी ऐसी बातें या घटना हो ही जाती है जो उसे उसके बीते कल की याद दिला देती है जिसके चलते वह काफी समय तक इसे पकड़कर बैठे रहते हैं और इसे चाहकर भी भूलना या छोड़ नहीं पाते हैं। ऐसे में आपको और ज्यादा सावधानी से ऐसे इंसान को संभालने की जरूरत होती है।
Image Source: cloudinary
नुकसान-विश्वास
तलाकशुदा व्यक्तियों के बारे में ये बात साफ है की ये इंसान जिंदगी में एक बार धोखा खाने के बाद जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करते हैं। उनके लिए किसी अन्य के व्यवहार के कारण उसका आंकलन करना या निर्णय लेना कठिन होता है। ऐसे में आपको इस वक्त सिर्फ बहुत अधिक धैर्य रखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि आप इस बात को समझ जाएं की बेशक वो इंसान आपके साथ हो लेकिन मन ही मन उसे हमेशा एक डर सताता रहता है। ऐसे इंसान आपके ऊपर पूर्ण रूप से विश्वास प्राप्त करने के लिए अधिक समय ले सकते हैं।
Image Source: lovelessons4woman
नुकसान-उलझन
इस बात से तो सभी अच्छे से वाकिफ है की हमारे देश में तलाक की प्रकिया कितनी लंबी होती है। इसको मिलने में काफी समय लग जाता है वहीं देखा गया है की कुछ कानूनी प्रकियाएं ऐसी है जो कि सालों साल चलती ही रहती है। जिसके कारण बता दें की आपके संबंधों के बीच इस बात को लेकर तनाव रह सकता है। लेकिन जब आपने किसी तलाकशुदा का साथ देने का मन बना लिया है। तो ऐसे में आपके लिए जरूरी है की आप समझदारी से अपने पार्टनर को संभाले और धैर्य रखें। माना आप उस इंसान के साथ जीवन बीताने का मन बना चुके हैं। लेकिन ऐसी प्रकियाओं में वक्त लगता है। इसलिए इन बातों में तनाव को बीच में ना आने दें और अपने पार्टनर का इसमें पूर्ण सहयोग दें। उनके साथ हर वक्त साथ खड़े रहें।