हर महिला सुंदर दिखना चाहती हैं। लोगों द्वारा महिलाओं की आंखों की तुलना हिरनी की आंखों से की जाती हैं। महिलाएं अपनी आंखों की सुंदरता के लिए आईलाइनर, मस्कारा और काजल का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही आंखों को आकर्षित बनाने के लिए आंखों की आईबॉल पर डिफरेंट कलर्स के लेंस लगवाती हैं। महिलाएं घर से बाहर जाने से पहले मेकअप का इस्तेमाल करती है और मेकअप इनकी खूबसूरती को बढ़ा भी देता हैं, परन्तु हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि सोने से पहले आंखों पर लगे आईलाइनर आईशैडो को हटा लेना चाहिए अन्यथा हमारे आंखों की कुदरती सुंदरता धीरे-धीरे कम हो जाती हैं। आइए जानते हैं आंखों का मेकअप हटाते समय हमें किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ें – आंखों का मेकअप करने का सबसे अच्छा तरीका
1. मेकअप साफ करते समय आंखें न खोले (Do not open the eyes while cleaning makeup)-
आंखों के मेकअप को साफ करने के लिए पहले आंखों को बंद कर लें फिर अपने हल्के हाथों से आईलिड को किनारों को अंदर से बाहर की ओर साफ करें। ध्यान रखें कि आंखों के मेकअप को साफ करने लिए कॉटन का प्रयोग करें। इससे आंखों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
Image Source:
2. आंखों को न रगड़ें (Do not rub eyes)-
आपको बता दें कि आंखों के मेकअप को हटाते समय आंखों को रगड़ने की गलती ना करें। इससे आंखों में जख्म होने का खतरा होता हैं इसलिए हमेशा मेकअप को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े का प्रयोग करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – नाईट पार्टी में कुछ हट कर दिखने के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स
3. नारियल तेल का करें प्रयोग (Use coconut oil)-
आंखों के मेकअप को साफ करने के लिए सबसे बेस्ट उपाय हैं -नारियल का तेल। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉटन पैड पर थोड़ा सा नारियल तेल लगाना होगा, फिर इससे हल्के हाथों से मेकअप को साफ करें। इससे आंखों को कोई परेशानी नहीं होगी।
Image Source:
4. गुलाब जल का करें प्रयोग (Use rose water)-
आंखों के मेकअप को हटाने के लिए गुलाब जल बेस्ट हैं। आपको बता दें कि गुलाब जल के इस्तेमाल से आंखों में जलन नहीं होती हैं और साथ ही आंखों में किसी तरह का कोई इंफेक्शन भी नहीं होता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – आंखों को बड़ी और चमकीली बनाने के लिए करें व्हाइट आईलाइनर का प्रयोग