डायपर के इस्तेमाल में बरतें सावधानी अन्यथा हो सकती हैं परेशानी

-

छोटे बच्चे अपनी इच्छा या भावनाओं को बोल कर व्यक्त नहीं कर सकते हैं, इसलिए वे बार-बार टॉयलेट बेड पर ही कर देते हैं। ऐसे में अपने बेड एवं बच्चों को साफ-सुथरा रखने के लिए पहले के पेरेंट्स उनको घर पर बने कपड़े के नैपी पहनाया करते थे। लेकिन आज इनकी जगह डायपर ने ले ली हैं और सभी मां बाप बच्चों को यहीं पहनाना पसंद करते हैं। इससे इंफेक्शन से बचने की जगह, इंफेक्शन होने का चांस बढ़ जाते हैं। बच्चों को यूरिन इंफेक्शन या दूसरी प्रॉब्लम हो सकती हैं। आइए जानते हैं डायपर के इस्तेमाल में बरतने वाली सावधानियों के बारे में।

यह भी पढ़ें – हर पेरेंट्स को बच्चे के रोने की वजहों को जानना भी है बेहद जरूरी

1. इंफेक्शन का डर (Infection)-

आपको बता दें कि बच्चों को ज्यादा देर तक डायपर पहनाने से, उन्हें यूरिनल इंफेक्शन होने का डर रहता हैं। इस कारण बच्चे में चिड़चिड़ापन भी आ सकता हैं।

Infectionimage source:

2. हाथ साफ करना (Clean hands)-

आप जब भी अपने बच्चे का डायपर बदलें, तो अपना हाथ साफ जरूर कर लें। इससे आपके बच्चे कई तरह के बीमारियों से दूर रहेंगे।

Clean handsimage source:

यह भी पढ़ें – अपने बच्चे की मिट्टी खाने की आदत को इस तरह छुड़वाएं

3. समय पर बदलना (Change on time)-

अपने बच्चे को तीन-चार घंटे से ज्यादा देर तक डायपर न पहनाएं। समय-समय पर चेक करते रहें और ज्यादा गिला होने पर डायपर को बदल दें। इसके अलावा बच्चे को नैपी पहनाने से पहले उनकी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें।

Change on timeimage source:

4. स्किन में संक्रमण का खतरा (The risk of infection in the skin)-

बच्चे की स्किन बड़ों के मुताबिक ज्यादा सेंसिटिव होती हैं। ऐसे में पेरेंट्स का फर्ज बनता हैं कि वह अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखें। आपको बता दें कि डायपर में कई तरह के रासायनों का प्रयोग किया जाता हैं। जिससे बच्चों को गीलापन तो महसूस नहीं होता, लेकिन इसमें हवा पास न होने के कारण इससे इंफेक्शन होने का डर बना रहता है।

The risk of infection in the skinimage source:

यह भी पढ़ें – छोटे बच्चे के सोते समय आपको रखना होगा इन बातों का खास ख्याल

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments