मां बनने का सुखद अहसास सभी महिलाएं करना चाहती है, पर क्या आप जानती है कि इस समय में मां को बच्चे के स्वास्थ्य के साथ ही अपनी भी सही देखभाल करने की आवश्यकता पड़ती है। इस दौरान महिलाओं को सेहत के साथ स्किन की भी देखभाल करने की जरूरत होती है और ऐसे समय में उन्हें कई विशेष सावधानियां भी बरतनी पड़ती है, क्योकि हमारी त्वचा प्रेग्नेंसी के दौरान काफी सेंसटिव हो जाती है और ऐसे समय में महिलाओं वैक्सिंग या हेयर रिमूवल कैसे करना चाहिए इस बारे में हम आपको बता रहें हैं….
Image Source:
यह भी पढ़ेः- शेविंग या वैक्सिंग में से किसे चुने ?
1. गर्भधारण करने के बाद महिलाओं में कई शारीरिक परिवर्तन देखने को मिलते है, इस दौरान उनकी त्वचा भी काफी संवेदनशील हो जाती है इसलिए कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करने से पहले अपनी त्वचा का सेंसटीविटी टेस्ट जरूर करा लें।
2. यदि आप गर्भावस्था के समय में वैक्स या रिमूवर कराने के बारे में सोच रहीं हैं, तो इसके लिए पहले किसी अन्य हिस्से में क्रीम का उपयोग करें। इससे आपको खुजली, जलन या फिर दर्द के बारे में पता चल जाएगा और आप वैक्सिंग करने से पहले ही सावधान हो जाएंगी।
Image Source:
3. वैक्सिंग कराने से पहले त्वचा पर पाउडर लगा लें। इससे त्वचा में सूखापन आ जाएगा, जिससे वैक्सिंग कराने में काफी मदद मिलेगी।
4. संवेदनशीन त्वचा पर वैक्सिंग के असर से लाल दानें(रैशज) भी बहुत जल्दी पड़ जाते हैं। इसलिए वैक्सिंग स्ट्रिप निकालते वक्त अपनी त्वचा को काफी कस कर टाइट कर लें जिससे निशान ना पड़े।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- वैक्सिंग को लंबे समय तक बरकरार रखें इन 6 तरीको से
5. प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग या हेयर रिमूवर कराने के लिए किसी विशेषज्ञ के पास ही जाएं, जो ऐसे समय सावधानी के साथ आपकी त्वचा संबंधी समस्या का समाधान कर सकें।
6. वैक्सिंग कराने के दौरान शरीर से यदि ब्लड निकलता है, तो उस समय घबराने की अपेक्षा बर्फ या ठंडे पानी का उपयोग करके उसे बंद करने की कोशिश करें।
Image Source:
7. यदि वैक्सिंग कराने के कुछ समय के बाद किसी तरह के इंफैक्शन त्वचा पर होते दिख रहें हों, तो आप एंटीसैप्टिक क्रीम का उपयोग करें।
8. वैक्सिंग कराने के बाद शरीर पर मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन का प्रयोग करें ताकि त्वचा में नमी आ जाएं। ध्यान रखें कि कभी भी वैक्सिंग वाले भाग को मोटे और कठोर तौलिए से ना पोंछे। शरीर को साफ करने के लिए केवल सूती कपड़े का ही इस्तमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- वैक्सिंग के ये 6 तरीके आपको जरूर होने चाहिए मालूम