Home विविध आप कर रहीं हैं घर से काम, तो इन बातों पर जरूर...

आप कर रहीं हैं घर से काम, तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान

0

अक्सर महिलाएं अपने घर की जिम्मेदारियों को संभालने व घर की अन्य समस्याओं के कारण ऑफिस नहीं जा पाती, इस कारण उन्हें कई बार घर से ही वर्क फ्रोम होम करना पड़ता हैं। लेकिन जब महिलाएं घर में बैठकर अपने ऑफिस का काम करती है, तो वह ऑफिस के काम को तेजी से नहीं कर पाती हैं। साथ ही उनके काम की क्वालिटी भी कम हो जाती हैं। आज हम आपको इसके पीछे के कारण और घर से काम करने के दौरान ध्यान में रखने वाली कुछ विशेष बातों के बारे में बता रहें हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से आप अपने घर पर रहकर भी अपने ऑफिस के काम को आसानी से कर सकती हैं…

image source:

ये भी पढ़ें – अपने बच्चों का रूम अरेंज करने से पहले जान लें यह जरूरी बातें

1. वर्क शैड्यूल बनाना जरूरी
अक्सर महिलाएं जब घर से काम करती है तो वो कोई भी जरूरी चीज को लिखकर कहीं भी रख देती हैं, जिसको बाद में ढूंढने के दौरान उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है, इसलिए जरुरी है कि आप वर्क शैड्यूल बना लें, ताकि आपको पता रहें कि कौन सा काम कब खत्म करना हैं और अपने कंप्यूटर के पास ही एक बैग रखें जिसमें काम से जुड़ी सभी जरूरी चीजें संभाल कर रखें।

image source:

2. काम के घंटों को करें तय
आप ऐसा ना करें कि कभी भी उठकर काम करने बैठ जाएं। इससे आपकी हेल्थ तो बिगड़ेगी ही साथ ही साथ आपका काम भी प्रभावित होगा। इसलिए आपको बता दें कि काम करने के साथ-साथ हेल्दी और फिट रहना भी जरुरी होता हैं, तो ऐसे में आप अपने काम का समय तय कर लें और उसी के अनुसार अपना काम करें।

image source:

ये भी पढ़ें – आपको अपने बच्चों के सामने नहीं करने चाहिए ये काम

3. अनुशासन बनाए रखना जरूरी
काम के दौरान आप फोन पर बातें और चैटिंग ना करें, बल्कि घर से काम के दौरान भी अनुशासन बनाएं रखें, क्योंकि जब तक आप अपने काम में अनुशासन नहीं बनाएंगी, तब तक आप अपना बेस्ट नहीं दे पाएंगी। इसलिए काम के दौरान अनुशासन को बनाए रखना जरूरी है।

image source:

4. काम समय पर पूरा करें
अगर आप अपने काम को करने में बहाने बनाती है और काम को टालती रहती है, तो इससे आपकी छवि खराब हो सकती है। ध्यान रखें कि अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें। इससे आप टेंशन फ्री रहेंगी और आप अपने काम में स्पीड भी बनाए रखेंगी।

image source:

ये भी पढ़ें – बच्चे की एडल्ट मूवी देखने की आदत को इस तरह छुड़ाएं

5. फील्ड के लोगों से जुड़ी रहें
घर से काम करते समय आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती। तो इसका मतलब यह नहीं कि आप ऑफिस के लोगों से मिलना-जुलना छोड़ ही दें, बल्कि घर से काम करते समय आप अपनी फील्ड या ऑफिस के लोगों से संपर्क बनाएं रखें, ताकि आपको उन से नई-नई चीजें सीखने का मौका मिलता रहें और आप अपडेट रहें।

image source:

कुछ जरुरी बातें –

काम के प्रेशर का फ्रस्ट्रेशन अपने फैमिली पर ना निकालें।

आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लें कि आपको नई – नई चीजें सीखनी हैं, ऐसा करने से आप अपने काम को लेकर जोश में रहेंगे।

ईमेल मैनर्स का का भी ध्यान रखना जरुरी है,आप सिर्फ ओके और थैंक्यू में रिप्लाई ना करें।

image source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version