Home विविध फ़ैशन पियर्सिंग कराने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

पियर्सिंग कराने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

0

स्टाइलिश दिखने के साथ कुछ हटके दिखने की चाह में आजकल युवा, बॉडी में पियर्सिंग कराने में बिल्कुल भी पिछे नहीं है भले ही इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़े । बॉडी पियर्सिंग का मतलब कान, नाक, जीभ आदि में छेद कराना। पियर्सिंग एक बार फिर से युवाओं को लुभाने लगी हैं, टैटू के साथ पियर्सिंग करना एक फैशन स्टेटमेंट बन गया हैं। जिस तरह स्टाइलिश कपड़ों के साथ अच्छे फुटवियर पहनते हैं, उसी तरह शरीर या होठ में कौन सी एक्सेसरीज वियर करनी चाहिए, इसके चलते पियर्सिंग का चलन बढ़ा हैं। एक्सपर्ट का कहना हैं कि हाइक्लास की फैमिलीज के युवा इसे तेजी से अपना रहें हैं। 5 से 10 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो सिर्फ मौड लुक के लिए बॉडी पियर्सिंग करा रहे हैं। इसे कराने से युवक युवतियां अपने आपको थोड़ा सेक्सी और स्टाइलिश महसूस करते हैं। हालांकि कान और आइब्रो पर पियर्सिंग कराना आम बात हो गई हैं। लेकिन पियर्सिंग कराने के लिए आपको कई सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं।

स्टाइलिश दिखने के साथ कुछ हटकेImage Source: https://img14.deviantart.net/

1- कान और नाक के पियर्सिंग बीच में टंग पियर्सिंग ने अपनी जगह बना ली हैं, युवाओं के लिए ये स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका हैं। विशेषज्ञों का कहना हैं कि इससे दांतों से जुड़ी कई बड़ी समस्या हो सकती हैं, टंग पियर्सिंग कराने से मसूड़ों को चोट लगती हैं और हड्डी के डैमेज होने का खतरा रहता हैं। विशेषज्ञों का कहना हैं कि टंग पियर्सिंग कराने के बाद आप जीभ को इधर-उधर करते हैं जिसकी वजह से आपके मसूड़ो को संक्रमण हो सकता हैं, जिसके चलते बोन्स लॉस होने का खतरा रहता हैं और ये स्थिति खतरनाक साबित हो सकती हैं।

Image Source: https://s3.amazonaws.com/

2- टंग की पियर्सिंग से आपको और भी कई खतरे हैं जैसे कि आपकी पियर्सिंग टूट कर पेट में जा सकती हैं और हो सकता हैं कि वो जाकर आपकी नाल में फस जाएं। कई बार ऐसा भी होता हैं कि, सोते वक्त दांत के नीचे कुछ कठोर आने से हम उसे चबाने लगते हैं, इससे आपके दातों और टंग दोनो को चोट पहुंचती हैं। पीयर्सिंग कराने वालों को आगे चलकर नर्वस सिस्टम से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं।

Image Source: https://upload.wikimedia.org/

3- आप कोशिश करें कि परमानेंट बॉडी पियर्सिंग न करवाएं, इससे इंफेक्शन का खतरा बना रहता हैं। पियर्सिंग करने वाले दुकानदार टूल्स को स्टरलाइजर कर लेते हैं या फिर डिस्पोजल सुइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाता हैं। इसके साथ ये भी जरुरी हैं कि आप पूरी सावधानियां बरतें, कोशिश करें कि पियर्सिंग कराने के 2-3 हफ्ते तक कच्चे फल या सब्जियों का सेवन न करें।

Image Source: https://www.stokebodypiercing.co.uk/

एक शोध के दौरान जितने भी लोगों से पियर्सिंग को लेकर फीडबैक मांगा गया है उनमें से 51.9 प्रतिशत लोगों का कहना हैं कि पियर्सिंग की वजह से उनके मुंह में सूजन आ जाती हैं और 45.7 लोगों का कहना हैं कि उनके मुंह में खून निकल आता हैं

Image Source: https://www.kars4kids.org/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version