श्रीदेवी के बारे में आप जानते ही होंगे, हाल ही में उनकी मृत्यु हुई है। श्रीदेवी न सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री थीं बल्कि एक अच्छी डांसर भी थी। इन दोनों विधाओं में वे सर्वश्रेष्ठ थीं। कई बार वे अपने अभिनय तथा डांस का लोहा मनवा चुकी थी। उनके व्यक्तित्व में एक बचपना नजर आता था और यह बचपना ही लोगों को उनका दीवाना बना देता था। श्रीदेवी को उनके अभिनय के लिए भारी फीस दी जाती थी। उनके अभिनय तथा फीस को देखकर लोग उनको लेडी अमिताभ भी कहते थे।
उनकी मौत के बाद निकाली गई उनकी अंतिम यात्रा में मुंबई की सड़के उनके चाहने वालों से भर उठी। इस बात से ही पता लगता है कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी अधिक थी। श्रीदेवी की अचानक हुई मृत्यु बहुत से सवालों के जवाब अपने पीछे छोड़ गई है। लोगों के मन में आज भी बहुत से सवाल है। इन सवालों के जवाब अब निर्देशक हंसल मेहता आप्लप अपनी फिल्म में देने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि जल्द ही आप श्रीदेवी की बायोपिक बड़े पर्दे पर दिखेगी। इस फिल्म में आप उन सवालों के जवाब भी पा सकेंगे जो अभी तक आप के मन में घूम रहें हैं।
Image source:
आपको बता दें कि श्रीदेवी की बायोपिक बनाने की जिम्मेवारी हंसल मेहता ने ली है। असल में वे श्रीदेवी के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, पर श्रीदेवी की मृत्यु के कारण उनका सपना अधूरा रह गया। हंसल मेहता ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वे श्रीदेवी के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं। अब हंसल मेहता श्रीदेवी के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहें हैं। मीडिया ने जब हंसल मेहता से यह सवाल किया कि वे श्रीदेवी की इस बायोपिक में किस अभिनेत्री को लेंगे।
तब उन्होंने हंस कर जवाब दिया की श्रीदेवी का अभिनय वास्तव में कोई अन्य अभिनेत्री कर ही नहीं सकती, लेकिन फिल्म के लिए एक अभिनेत्री तो चाहिए ही इसलिए हंसल मेहता का कहना है की “उनके मन में इस काम के लिए विद्या बालन का नाम ही आता है क्योंकि वे ही उनको अच्छे से जस्टिफाई कर सकती हैं।”अब देखना यह है कि श्रीदेवी की बायोपिक कब तक आती है और विद्या बालन उसमें किस प्रकार का अभिनय करती है तथा क्या इस फिल्म से उन सभी सवालों का जवाब मिलेगा जो श्रीदेवी की अचानक मौत से हम सभी लोगों के मन में उठे हैं।