लड़कियां अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चेहरे के साथ-साथ लंबे, घने और चमकदार बालों को भी पाना चाहती है और वे इसके लिए हर तरीके के उपायों को आजमाती भी है। महंगे से महंगे शैम्पू का उपयोग करके बालों में निखार लानें का प्रयास करती है, लेकिन इसके परिणाम उन्हें ना के बराबर देखने को मिलते है, पर यदि आप हमारे द्वारा बताए गए उपायों को आजमाएंगी तो आपके बाल प्राकृतिक रूप से सुंदर, घनें और मुलायम बनेंगे। इसके लिए आपको प्राकृतिक चीजों से बने तेल का उपयोग करना होगा। आज हम बता रहें हैं कि इस तेल को बनाने के लिए आप क्या कर सकती है, तो जानें बालों से जुड़ी समस्यां को दूर करने के लिए इस चमत्कारी तेल को बनाने का तरीका…
Image Source:
यह भी पढ़ेः- सर्दियों में थोड़ा समय बालों के लिए भी निकाले
इसके लिए जरूरी सामान
- जैतून का तेल( ऑलिव ऑयल) – 1 लीटर
- आंवला – 50 ग्राम
- अमरबेल -100 ग्राम
- जटामांसी – 50 ग्राम
- नागरमोथा – 50 ग्राम
- शिकाकाई – 50 ग्राम
- भृंगराज की पत्तियां – 50 ग्राम
कैसे बनाएं
- सबसे पहले ऊपर दी गई सभी सामग्रियों को 2 लीटर पानी में डालकर उबाल लें पर ध्यान रखें कि जैतून का तेल अभी नहीं डालना है।
- जब पानी उबलकर 1/4 बच जाए तब इस पानी में जैतून का तेल मिलाकर इसे अच्छे से पकने देंगे।
- इसके बाद जब सारा पानी सूख कर सिर्फ तेल ही बच जाए तो इसे किसी बर्तन में निकालकर अलग रख लेंगे।
- इसके बाद रोज आप इस तेल के उपयोग अपने बालों की जड़ों में करें और इससे सिर की मालिश करें। आपके बाल जल्द ही निखारने लगेंगे।
ध्यान रखें
इस तेल को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका प्रयोग आप गर्मी के समय में ही करें। सर्दी के समय में करने से ये सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इस तेल की तासीर अत्यंत ठंडी होती है।
यह भी पढ़ेः- बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए कुछ इस तरह अपनाए आर्गन ऑयल