वोडका वैसे तो एक अल्कोहालिक ड्रिंक है लेकिन इससे आप न सिर्फ अपने चेहरे की सुंदरता को निखार सकती हैं बल्कि अन्य कई लाभ भी ले सकती हैं। आइये जानते हैं इसके लाभों के बारे में।
1 – स्किन को देती है कसाव
Image source:
असल में इसमें स्टार्च की काफी अधिक मात्रा होती है, जो आपकी स्किन में कसाव को पैदा करती है। इसके नियमित प्रयोग से आपके चेहरे की धारियां भी गायब हो जाती हैं।
2 – मुहांसो से मिलती है मुक्ति
Image source:
वोडका को यदि आप अपने मुंहासो पर लगाती हैं तो वे जल्दी ही सुख जाते हैं। इस प्रकार से आपको अपने चेहरे के मुहांसो से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इसको यदि आप अपने बालों तथा त्वचा पर लगाती हैं तो यह इन स्थानों की गंदगी को गहराई से साफ कर देती है।
3 – ओपन पोर्स को करती है बंद
Image source:
यदि आप कॉटन में इसको भिगो कर अपने चेहरे पर लगाती हैं तो आपके चेहरे के ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं। इस कारण आपका चेहरा स्मूथ दिखाई पड़ने लगता है।
यह भी पढ़ें – तेज धूप में कैसे करें त्वचा की देखभाल
4 – ग्लो के लिए
Image source:
यदि आप इसको अपने चेहरे पर लगाती हैं तो आपके चेहरे पर ग्लो आता है। इससे आपकी डल त्वचा भी खिल उठती है। इस प्रकार से यह आपके चेहरे के लिए भी बहुत लाभदायक है।
5 – बालों के लिए लाभदायक
Image source:
यदि आप शैंपू में थोड़ी मात्रा में वोडका को मिलाती हैं तो इससे आपके बाल ज्यादा मुलायम हो जाते हैं तथा बालों का रूखापन भी खत्म हो जाता है।