हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा चमकता हुआ यानि ग्लो करता हुआ नजर आये। सभी लोग अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तरह तरह की चीजों तथा उपायों को यूज करते नजर आते हैं। कई बार महिलायें बाजार से महंगे प्रोडक्ट भी लाती हैं। ये उत्पाद काम तो करते हैं लेकिन इनका प्रभाव स्थाई नहीं होता है। अतः कुछ समय बाद आपका चेहरा पहले जैसा ही नजर आने लगता है। दूसरी बात ये उत्पाद काफी महंगे भी होते हैं। इस कारण आपका बहुत सा पैसा भी खर्च हो जाता है। अतः यदि आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताया गया यह घरेलू प्राकृतिक उपाय जरूर आजमाएं।
इस उपाय से न सिर्फ आपके चेहरे का ग्लो बढ़ता है बल्कि आपकी स्किन के अंदर की गंदगी भी बाहर निकल जाती है। इससे आपका चेहरा निखर जाता है तथा आपको मिलता है नैचुरल ग्लो। आपको बता दें कि आपकी शरीर की स्किन का ग्लो आपके ब्लड पर निर्भर करता है। यदि वह नैचुरली साफ होगा तो आपके शरीर की स्किन भी ग्लो करेगी। आज जिस शहद-हल्दी ड्रिंक के बारे में हम आपको यहां बता रहें हैं। उसका सेवन यदि आप करेंगी तो न सिर्फ आपके चेहरे का रंग निखरेगा बल्कि उस पर ग्लो भी आएगा। आइये जानते हैं शहद-हल्दी ड्रिंक को घर पर बनाने की विधि के बारे में।
शहद-हल्दी ड्रिंक को बनाने की विधि –
Image source:
सबसे पहले आप एक गिलास दूध लें। इसके बाद आप इसमें आधा चम्मच हल्दी तथा एक चम्मच शहद डालकर इसे अच्छे से मिला लें। अब आपका शहद-हल्दी ड्रिंक तैयार है। इसका सेवन आप नियमित रूप से खाली पेट सुबह के समय करें। ऐसा करने से आपका चेहरा निखर जाएगा तथा आपकी त्वचा पर नैचुरली ग्लो भी आएगा।