महिलाएं और पुरूषों के बीच का अंतर तो वैसे काफी समय से ही होता आया है क्योंकि शारीरिक रूप से मजबूत पुरूष ने अपनी ताकत के बल पर हमेशा महिलाओं के दबाने का प्रयास किया है, पर जितनी अंदर से स्ट्रांग महिलाएं रहती है उतने पुरूष नहीं। ऐसी कई तरह के उदाहरण हैं, जिसमें यदि दोनों के बीच में तुलना की जाए तो महिलाएं ही पुरूषों से बेहतर साबित होती हैं। फिर चाहे उसकी बुद्धिमता कि बात की जाए या फिर उसके होसलों की, हर तरह से महिलाएं ही आगे ही नजर आती हैं। आज हम ऐसे ही कुछ प्वाइंट के बारे में बता रहें हैं, जिससे आप खुद ही समझ जाएंगे कि किन बातों से महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा बेहतर है। जानें इन बातों को …
Image Source:
यहां भी पढ़ेः- हर बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड में चाहिए यह 5 क्वालिटी
1. महिलाएं रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील होती हैं वह एक बार जिसके साथ पूरी जिंदगी के लिए बंध जाती है, तो उसे वफादारी और ईमानदारी के साथ जीवन भर निभा ले जाती है। जबकि पुरुष इस कसौटी पर खरे नहीं उतरते हैं।
Image Source:
2. शोधों के अनुसार बताया गया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का आईक्यू लेवल कहीं ज्यादा अच्छा होता है।
Image Source:
3. घर हो या ऑफिस साफ-सफाई की बात की जाए तो इस मामले में भी महिलाएं ही पुरुषों से आगे रहती हैं। चाहे वो बाहर के काम से कितना भी थकी हो पर घर की सफाई के लिए महिलाएं ही आगे आती है।
Image Source:
4. महिलाओं को यदि मल्टीटॉस्किंग की संज्ञा दी जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि वो घर ऑफिस से लेकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ घर का सारा कार्य सही समय पर सही तरीके से करने की ताकत रखती है। जबकि पुरुष ऐसा नहीं कर पाते। माना जाए तो पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का दिमाग ज्यादा क्रियाशील और सक्रिय रहता है, जिसके कारण वो एक साथ कई कार्य कर पाती हैं।
Image Source:
5. यूके में किए गए शोध के अनुसार महिलाएं ड्राइविंग के मामले में भी पुरूषों से बेहतर होती है, वो सभी नियमों को फालों करके गाड़ी ड्राइव करती है। जिससे पुरूषों के अपेक्षा उनके एक्सीडेंट के मामले न के बराबर ही देखने को मिलते हैं।
Image Source:
6. महिलाओं को लोगों के चेहरे को पढ़ने की प्रतिभा बचपन से ही आ जाती है, वो चेहरे के भाव को पढ़कर सामने वाले की नियत को भाप जाती है। एक रिसर्च के अनुसार भी पाया गया है कि कोई आर्थिक, सामाजिक या राजनीतिक निर्णय लेना हों, तो पुरुषों के दिमाग को इसके लिए ज्यादा काम करने की जरूरत पड़ती है, जबकि महिलाएं ऐसे निर्णयों को चुटकियों में लेकर समस्या को आसानी से हल कर लेती है।
Image Source:
7. रिश्तों को टूटने से बचाने में या नए रिश्तों को जल्द से बनाने में महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा ज्यादा ही माहिर होती है। वे लोगों से जल्दी ही कनेक्ट होकर नए रिश्ते बना लेती हैं। अपने मन की बात भी वो जल्द ही दूसरो से शेयर कर सारे राज खोल देती है, जबकि पुरूष ऐसा नहीं कर पाते।
8. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की रोगप्रतिरोधक क्षमता अधिक मजबूत होती है, कई शोधों में इस बात को माना गया है कि महिलाओं के सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन से उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो उन्हें कई तरह के इंफेक्शन से लड़ने के लिए मजबूत बनाते हैं।
Image Source:
यहां भी पढ़ेः- ये 10 साइन आपको रिश्ते में करते हैं अलर्ट
https://hindi.khoobsurati.com/10-alarming-signs-in-relationships.html